नई दिल्ली: अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने हाल ही में कृषा शाह से शादी की है जिसके बाद से ही इनकी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। दुल्हन की खूबसूरती से लेकर विवाह समारोह में शिरकत करने वाले सभी गेस्ट तक खबरों में छाए हुए है। वहीं, इस फंक्शन में Bachchan family ने भी खूब समां बांधा।
इसी बीच एक्टर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन पूरे परिवार के साथ अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल हुए थे। जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि, अंबानी परिवार की नई बहु कृषा मुंबई में ही पली और बढ़ी हैं और वह सोशल वर्कर के साथ-साथ एक बेहतर बिजनेस वुमेन भी हैं।
अनिल अंबानी की पत्नी और एक्ट्रेस टीना अंबानी ने बेटे की सगाई की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी। बता दें कि अनमोल-कृषा की सगाई दिसबंर 2021 में हुई थी।
वहीं इनकी शादी 20 फरवरी 2022 को सपन्न हुई। इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब विवाह समारोह में शामिल हुए जिनमें बच्चन परिवार ने अपना रंग जमा दिया।
अनमोल अंबानी और कृषा शाह की शादी में शान बढ़ाने बच्चन परिवार की लेडी गैंग नजर आईं। इसमें श्वेता, जया और नव्या ने अपने एथनिक ड्रेसिंग स्टाइल से खूब सु्र्खियां बंटोरीं।
शादी से पहले खास पल इन्जॉय करती हुईं जया बच्चन, टीना अंबानी और श्वेता बच्चन।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार को लेकर शादी में पहुंचे थे।