Anurag Kashyap: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्ट अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई। उनकी हल्दी से लेकर शादी तक की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। हालांकि, आलिया जब दुल्हन बनीं तो हर पिता की तरह अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस मौके पर उनकी आंखों में आंसू थे और वह डांस करते हुए भी नजर आए। इतना ही नहीं जब उनकी बेटी की बारात आई तो उन्होंने अपने दामाद को मोती की माला पहनाकर स्वागत भी किया।
बेटी संग इमोशनल हुए Anurag Kashyap
10 दिसंबर को जब आलिया कश्यप की संगीत सेरेमनी हुई थी तो इस दौरान उनका अपने पिता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के साथ एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अनुराग अपनी बेटी आलिया को गले लगाए नजर आ रहे थे। अनुराग हरे रंग का कुर्ता पहने थे और उनकी बेटी ने भी हरे रंग का आउटफिट पहना था। अनुराग कश्यप के इस वीडियो को देख कुछ लोग पिता और बेटी के बॉन्ड की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ध्यान इस बात पर गया कि अनुराग ने हाथ में शराब का गिलास और सिगरेट पकड़ी हुई थी।
Anurag Kashyap ने बारातियों का किया स्वागत
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी की शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आलिया फूलों की चादर के नीचे दूल्हे की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान आलिया गुलाबी रंग के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहने नजर आई। वहीं दूसरी तरफ दूल्हे ने पीच कलर की शेरवानी पहनी और वह बारातियों के साथ नाचते नजर आए। जैसे ही दूल्हे राजा बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे, तो गेट पर अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज ने बारातियों का जमकर स्वागत किया।
बेटी की शादी में रोते हुए नजर आए Anurag Kashyap
View this post on Instagram
बेटी की बारात पहुंचने के बाद अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सबसे पहले अपने दामाद को गले में माला पहनाई और सभी बारातियों का स्वागत किया। भले ही शादी मॉर्डन अंदाज में की गई हो लेकिन इसमें देसी तड़का लगाने का पूरा प्रयास किया गया। जय माला के समय जिस तरह से दुल्हन के सिर पर चादर उढ़ा कर उसे मंडप तक लाया जाता है आलिया को भी उस तरह उनके दोस्तों ने फूलों की चादर की छांव में दूल्हे राजा के पास ले जाया गया। इस शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। वहीं अनुराग कश्यप भी अपनी बेटी की शादी में खुश नजर आए और उनकी आंखें भी नम हो गई थीं। उन्हें पैपराजी को ये कहते भी सुना गया कि देखो ना रो रहा हूं मैं।
ये भी पढ़ें: ‘मेरी जान ही निकल गई…’ अनन्या पांडे से शेयर किया पहले पीरियड का एक्सपीरियंस, मम्मी और दादी ने दिए थे गिफ्ट
गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाएगा ये 1.50 करोड़ी खिलाड़ी, टी20 में 316 रन ठोक नेहरा को दी खुशखबरी