Anushka Sharma: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बेबी का वेलकम किया है। कपल ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे होने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। अनुष्का ने बेटे अकाय को लंदन में जन्म दिया था। जहां एक्ट्रेस के पति विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2024 में बिजी हैं, वहीं अनुष्का अपनी डिलीवरी के दो महीने बाद भारत लौट आई हैं।
बेटे अकाय के साथ भारत लौंटी Anushka Sharma
खबरें थीं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जनवरी में लंदन के लिए रवाना हुए थे। दरअसल, अकाय के जन्म के तुंरत बाद विराट कोहली बेटी वामिका के साथ लंदन में नजर आए थे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे अकाय के साथ भारत वापस लौट आई हैं। इस बीच उन्होंने एयरपोर्ट पर पैपराजी को अपने बेटे का चेहरा भी दिखाया। हालांकि ये उनके फैंस के लिए नहीं था। उन्होंने पैपराजी को बेटे की तस्वीर लेने से साफ मना कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक,विराट और अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
Anushka Sharma ने दिखाई बेटे अकाय की झलक
Anushka Sharma is back in India with Vamika and Akaay 🥰❤️
Anushka Sharma gave an exclusive sneak peek of the baby to the paps at the airport and also promised to meet soon for a get together. She will pose herself but not when the kids are around.
One may recall that,… pic.twitter.com/zvzBDA6ICZ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) April 16, 2024
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पैपराजी से वादा भी किया है कि वह जल्दी ही खुद फोटो क्लिक कराने सामने आएंगी,लेकिन तब जब बच्चे उनके साथ नहीं होंगे। पैपराजी के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने एयरपोर्ट पर बेटे अकाय की झलक दिखाई और जल्द ही उनसे फोटो खिंचवाने का वादा भी किया। वह खुद पोज देंगी लेकिन तब नहीं जब उनके बच्चे आसपास हों। ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी किया था, जब उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था। रणबीर ने पैपराजी को अपने घर इनवाइट किया था और उन्हें फोन पर राहा की तस्वीर दिखाई थी और साथ ही राहा की तस्वीरें ना खींचने की रिक्ववेस्ट की थी। हालांकि क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया ने खुद पैपराजी के सामने आकर राहा की झलक दिखाई थी।
15 फरवरी को हुआ था अकाय का जन्म
बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खुशखबरी सुनाई थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘बहुत सारी खुशियों और प्यार से भरे दिलों के साथ हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।’ बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में शादी की थीं। एक्ट्रेस ने साल 2018 में अपनी फिल्म ‘जीरो’ के बाद से काम से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद कपल ने जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका का वेलकम किया था। ये कपल अब दो बच्चों का पैरेंट्स बन चुका है और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है।
ये भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन है हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक,कमाई के मामले में पति को भी छोड़ा पीछे
“जब वो खड़ा होता है तो…”, जोस बटलर के फैन हो गए संजू सैमसन, बताया कब लगने लगी थी जीत की भनक