Anushka Sharma: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। वह नहीं चाहते कि उनका रिश्ता मीडिया की सुर्खियां बने। चाहे वह अपनी बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा दिखाने की बात हो या अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की। वहीं फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन, हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुछ ऐसा है जिसे ये कपल छुपाने की कोशिश कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है इस वीडियो में…
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Anushka Sharma, वीडियो में दिखा बेबी बंप?
May God bless them and the little one which is on its way. Keep them protected from negativity and toxicity, mahadev 🛐❤️pic.twitter.com/C8fz42DiRu
काफी समय से इंटरनेट पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन इस कपल ने न तो इसका खंडन किया और न ही इसकी पुष्टि की है। हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट बहुत प्यार से अनुष्का शर्मा का हाथ पकड़े हुए होटल के अंदर नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने एक लूज ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और सेटल मेकअप के साथ अपने बालों को ओपन करके लुक पूरा किया है। वहीं, विराट ने ग्रे पैंट और ग्रे टीशर्ट और कैप लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस वीडियो में अनुष्का की वॉक और उनका पेट पर हाथ रखना लोगों को कंफ्यूज कर रहा है कि वो प्रग्नेंट हैं।
फैंस बोले – 100 प्रतिशत प्रेग्नेंट है Anushka Sharma
सोशल मीडिया पर जैसे ही अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का यह वीडियो वायरल हुआ नेटिजंस ने कमेंट्स की बारिश कर दी। जहां एक यूजर ने लिखा, “क्या वह उम्मीद कर रही हैं? वास्तव में पूछ रहा हूं।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “100 प्रतिशत।” एक अन्य ने लिखा कि वाह, अनुष्का प्रेग्नेंट वॉक करती हुई, तो कुछ ने कहा कि उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो अभी से नजर आने लगा है। वहीं एक और अन्य फैन ने लिखा, “ओह..अनुष्का पहले से ही प्रेग्नेंट चल रही हैं। उन पर बहुत प्यारा लग रहा है। मैं इतनी छोटी हूं कि मैं अपनी प्रेग्नेंट वॉक के साथ पेंगुइन की तरह दिखती थी। वहीं कुछ यूजर्स ने अनुष्का और विराट के इस वीडियो पर ढेर सारा प्यार दिया और उन्हें बेस्ट कपल भी बताया।
स्टेडियम में भी दिखा था Anushka Sharma का बेबी बंप
बता दें कि 14 अक्टूबर को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को स्टेडियम में अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। मैच के बाद अनदेखे वीडियो में अनुष्का का बेबी बंप दिख रहा था, जिसे उन्होंने एक ओवरसाइज व्हाइट ड्रेस में छिपाने की कोशिश की थी। वहीं इस बार करवाचौथ पर अनुष्का ने एक खाने के पैकेट के साथ फोटो पोस्ट की थी जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे थे कि इस बार उन्होंने प्रेग्नेंसी के कारण करवाचौथ का व्रत नहीं रखा है। वहीं अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज और पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी।