Apart-From-Amitabh-Bachchan-Rekha-Also-Had-Affairs-With-These-Stars

रेखा और विनोद मेहरा

Rekha And Vinod Mehra
Rekha And Vinod Mehra

रेखा (Rekha) की जिंदगी का सबसे चर्चित अफेयर रहा विनोद मेहरा (Vinod Mehra) के साथ,हालांकि इस रिश्ते से वो हमेशा ही इंकार करती रही लेकिन जानने वालों ने कहा था कि दोनों ने शादी तक कर ली थी और जब रेखा को लेकर वो अपनी मां के पास पहुंचे तो उन्होंने ना सिर्फ रेखा को घर से निकाला बल्कि उन्हें मारने के लिए चप्पल तक उठा ली थी। उस वक्त विनोद मेहरा ने कोई विरोध नहीं जताया और ये देख रेखा टूट गई और इस रिश्ते ने वही दम तोड़ दिया।