किरण कुमार संग भी रहा था रिश्ता
खबरों के मुताबिक रेखा (Rekha) और किरण कुमार (Kiran Kumar) भी एक वक्त रिलेशनशिप में रहे, लेकिन दोनों एक-दूसरे की आदतों को एडजस्ट नहीं कर पाए, जिसके चलते यह रिश्ता भी परवान नहीं चढ़ सका। कहा जाता है कि किरण कुमार रात 10 बजे घर पहुंचना पसंद करते थे और रोजाना उन्हें दूध पीने की आदत थी। रेखा को किरण कुमार की ये आदतें पसंद नहीं थीं। वह उन्हें मम्मा बॉय कहती थीं।