Armaan-Malik-Will-Become-The-Father-Of-6-Children-His-First-Wife-Payal-Gave-The-Good-News-To-The-Fans-On-Social-Media
Armaan Malik will become the father of 6 children

Armaan malik: सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan malik) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी पत्नी पायल का लेटेस्ट ऐलान, जिसने फैंस को खुश कर दिया है. पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं और इस बार अरमान मलिक 6 बच्चों के पिता बनने जा रहे हैं।

पायल ने शेयर की खुशखबरी

पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ तस्वीर साझा की और लिखा कि परिवार में जल्द ही एक और नन्हा मेहमान आने वाला है. उन्होंने इस खबर को फैंस के साथ साझा करते हुए कहा, “ये हमारे लिए बेहद खास पल है. आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए.” इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया.

Also Read…बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनना क्यों है गोल्डन जॉब? सैलरी से लेकर पावर तक सब है टॉप लेवल, जानिए कैसे

पहले से ही चार बच्चों के पिता

 Armaan Malik Child
Armaan Malik Child

बता दें कि अरमान मलिक (Armaan malik) पहले से ही चार बच्चों के पिता हैं. पायल और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका दोनों ने कुछ समय पहले ही बच्चों को जन्म दिया था. अब एक और खुशखबरी के साथ परिवार और बड़ा होने जा रहा है. खास बात यह है कि अरमान मलिक अपनी फैमिली लाइफ को हमेशा फैंस के साथ शेयर करते हैं और इसी वजह से वह चर्चा में बने रहते हैं.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

जैसे ही यह खबर सामने आई, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अरमान मलिक (Armaan malik) के फैंस ने उन्हें बधाइयाँ देना शुरू कर दिया. कुछ फैंस ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा कि अरमान अब “क्रिकेट टीम” बनाने वाले हैं, तो कुछ ने कहा कि वह असल मायनों में “फैमिली मैन” हैं. वहीं, कई लोगों ने इस खुशखबरी पर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भी दीं।

Armaan malik से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...