मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान का हस्तक्षेप करना महंगा पड़ गया। जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि, कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी।
जिसके बाद कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी लगातार बढ़ ही रही है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी, जिसमें अर्शी खान पीओके को बार-बार पाकिस्तान कह रहीं थीं। भाजपा नेता संबिता पात्रा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पीओके पाकिस्तान नहीं है।
संबित पात्रा ने बताया पीओके का फुलफॉर्म
संबित पात्रा ने कहा कि पीओके हिंदुस्तान का हिस्सा है। इसके बाद वह अर्शी खान पीओके के फुलफॉर्म के बारे में बताने के लिए कहते हैं, लेकिन वह बताने से इंकार करती हैं। इस बीच हल्की नोंकझोंक होती है, फिर संबित पात्रा अर्शी खान को पीओके का मतलब बताते हैं। पाकिस्तान का कब्जे वाला कश्मीर। अर्शी खान द्वारा पीओके के बारे में नहीं बताने पर लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अर्शी खान को ट्रोल करते हुए कई मीम भी शेयर किए है।
When u wake up in the morning and see people like Charsi Khan trending……#arshikhan pic.twitter.com/XsgaCDVRmj
— Betaaz Badshah (@bhaveshkjha) September 15, 2020
#ArshiKhan#ArshiKhan doesn't know the full form of PoK. Meanwhile Sambit Patra
.
.
#Sambitpatra be like- pic.twitter.com/3KMaOPYW6x— aBhi Sharma 🌈 जमदग्नि ❤️ (@jacksparrow_500) September 15, 2020
#ArshiKhan
After listening full form of POK from arshi khan.
All indians to arshi khan be like pic.twitter.com/rLOjOi23t2— 𝙑𝙞𝙣𝙖𝙮 (@TheVinaySpeaks) September 15, 2020
Why Big Khan celebrities staying in India keep their son's name "TAIMUR" what is the logic behind it? #ArshiKhan pic.twitter.com/8JtkDEUGCo
— Andha Kanoon🇪🇬 ⚫ (@Justicedelayed5) September 15, 2020
#ArshiKhan joining the debate with @sambitswaraj : pic.twitter.com/NIfq6wYomC
— Abhilekh Pandey (@Satirical_saint) September 15, 2020
इसके बाद संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए अर्शी खान से हरामखोर शब्द का मतलब पूछ लिया। अर्शी ने कहा कि हराम एक ऊर्दू शब्द है, जिसका मतलब निकम्मा और आलसी होता है। संबित पात्रा ने जवाब में कहा कि यदि आप सुबह देर से सोकर उठती हैं, तो क्या उन्हें आलसी की जगह इस शब्द से बुलाया जा सकता है।
इसके बाद पात्रा ने कहा कि आपके हिसाब से कुत्ते का मतलब पेंग्विन होना चाहिए। सोशल मीडिया पर यह डिबेट वायरल हो रही है और यूज़र्स अर्शी खान को लगातार जमकर ट्रोल कर रहे है।