Arun-Govil-Received-Invitation-To-Attend-Ayodhya-Ram-Mandir-Pran-Pratistha-Ceremony
arun-govil-received-invitation-to-attend-ayodhya-ram-mandir-pran-pratistha-ceremony

Ram Mandir: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिलने पर खुशी जाहिर की है। एक्टर ने कहा कि वह अयोध्या शहर आने के लिए और रामलला के दर्शन करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। इसके अलावा अरुण गोविल ने पीएम मोदी के लिए भी दिल छू लेने वाली बात कही है।

रामायण के राम को मिला Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

रामानंद सागर के राम यानि अरुण गोविल (Arun Govil) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मुझे खुशी है कि मुझे राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला,और मैं इसे देखने और रामलला के दर्शन के लिए वहां (अयोध्या) जाने के लिए उत्सुक हूं। यह एक बहुत बड़ा अवसर है। मैं खुद को ऐसा भाग्यशाली मानता हूं कि यह मेरे जीवनकाल में ऐसा हुआ। सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है, माहौल पॉजिटिव है,एनर्जी है और हम सभी बहुत खुश हैं।’

अरुण गोविल ने पीएम मोदी को दिया क्रेडिट

अरुण गोविल (Arun Govil) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के इस लाइफटाइम इवेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अगर हमें किसी एक व्यक्ति को श्रेय देना है तो हम मोदी जी को देंगे, क्योंकि उन्होंने जिस तरह से काम किया है और चारों तरफ एक ऊर्जा फैलाई है, वह काबिले तारीफ है। हालांकि मैं ये भी जानता हूं कि जब भी इस तरह का काम किया जाता है, तो वह एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया जाता है।

अरुण गोविल ने की पीएम मोदी की तारीफ

अरुण गोविल (Arun Govil) ने आगे कहा, जिसने सारी सकारात्मक ऊर्जा फैलाई है वह मोदी जी हैं और बाकी तो सब सामूहिक काम है। सभी ने कई सालों तक बहुत काम किया है, और कई लोगों ने इसके लिए बलिदान भी दिया है और कुछ अभी भी काम कर रहे हैं। तो, जो भी हो रहा है,यह जीवन भर की घटना है।

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। 500 साल बाद ये शुभ घड़ी आ रही है जब अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में प्रभु श्रीराम टेंट से भव्य राम मंदिर में प्रवेश करेंगे। भारत और विदेश के कई मेहमानों को अयोध्या में शुभ अवसर में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है। बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 11 दिन का उपवास रखा है।

ये भी पढ़ें: बेहद खास होगा आमिर खान की बेटी इरा का वेडिंग रिसेप्शन, 2500 से ज्यादा गेस्ट और 9 राज्यों के खाने का मिलेगा स्वाद

संजू सैमसन से आगे निकला उनका ही चेला, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका, धोनी की तरह जिताता है मैच

 

"