Ayush-Sharma-Married-Salman-Khans-Sister-Arpita-For-This-Reason

Salman Khan: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। आए दिन लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं। कभी उन्हें अर्पिता से शादी को लेकर ट्रोल किया जाता है तो कभी फ्लॉफ फिल्मों को लेकर। वहीं कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि उन्होंने अर्पिता खान (Arpita Khan) से शादी पैसों के लिए और एक्टर बनने के लिए की है। कुछ लोगों ने तो ये तक अनुमान लगाया कि अर्पिता से शादी करने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने मुझे भारी दहेज दिया है। आयुष कई बार इन वजहों से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। लेकिन ट्रोल से परेशान हुए आयुष शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अर्पिता से शादी किस वजह से की है।

आयुष शर्मा ने कही ये बात

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने एक टॉक शो के दौरान कहा था कि अर्पिता से शादी करने के बाद सब कुछ बदल गया पहले किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता था कि मैं सोशल मीडिया पर क्या शेयर करता हूं। लेकिन शादी के बाद मुझे हर चीज़ पर ट्रोल किया जाने लगा आयुष ने कहा मेरी शादी के अगले दिन पहली चीज़ जो मैंने देखी वो ये है कि मुझे और मेरी पत्नी को शादी करने के लिए ट्रोल किया गया।

इस वजह से की Salman Khan की बहन अर्पिता से शादी

सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा ने कहा कि उन्हें अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। लेकिन उन्हें इस बात ने सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचाई थी। आयुष ने बताया ट्रोल की एक थ्योरी के साथ मेरे सामने आते थे कि मैंने अर्पिता से शादी पैसे और एक्टर बनने के लिए की थी। लेकिन,मैं अर्पिता से प्यार करता था और करता हूं इसलिए शादी की थी। अच्छी बात यह है कि ये बात मेरे और उनके परिवार को पता है।

कॉन्फिडेंट लेडी है अर्पिता

आयुष शर्मा ने बताया कि वह खुद तो ट्रोलिंग का शिकार होते ही हैं साथ ही उनकी पत्नी अर्पिता को भी कभी उनके वजन के लिए तो कभी रंग के लिए लोग ट्रोल करते हैं। इंटरव्यू में आयुष ने कहा कि अर्पिता सलमान खान (Salman Khan) की बहन हैं और वह बहुत ही स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट लेडी हैं। मैं बहुत ही किस्मत वाला हूं तो वह मेरी पार्टनर हैं। लगातार ट्रोलिंग ने हमें कभी भी प्रभावित नहीं किया है।

फ्लॉप रही आयुष की फिल्में

आयुष और अर्पिता की शादी साल 2014 में हुई थी। उनके दो बच्चे भी है। आयुष ने शादी के चार साल बाद फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए। उनकी दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन कर लौटे आयुष्मान खुराना ने गाया दिल-दिल पाकिस्तान गाना, जमकर हो रहे ट्रोल, वीडियो हुआ वायरल

शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है नंबर-3 पर खेलने का हकदार, विराट कोहली भी है इसके फैन

"