Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड की शानदार एक्टर्स में से एक हैंं। फिल्मों में उनके काम को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ वह एक अच्छे हस्बैंड भी है। ताहिरा कश्यप के साथ उनकी शादी को 15 साल से अधिक समय हो चुका है। कई मौकों पर दोनों को एक दूसरे की हौसला अफजाई करते हुए देखा जाता है। एक बार फिर आज वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) के अवसर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की और उनकी तारीफ की आपको बता दे की ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था।
आयुष्मान खुराना ने की पत्नी ताहिरा की तारीफ
https://www.instagram.com/p/C26h9BCIKnq/?utm_source=ig_web_copy_link
आज 4 फरवरी को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर और वीडियो की एक सीरीज शेयर की। ये पोस्ट उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के लिए थी। तस्वीरों की इस सीरीज में आयुष्मान सेल्फी के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद ताहिरा की सर्जरी के निशान को दिखाते हुए एक और तस्वीर भी शेयर की।
https://www.instagram.com/p/C2Wfyq3IS-9/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
तीसरी तस्वीर में ताहिरा ने नारंगी रंग की टीशर्ट के साथ डेनिम और स्टाइलिश टोपी पहनी हुई है। आयुष्मान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जिस लड़की को मैंने समझा पंजाब यूनिवर्सिटी में झोपड़ी नंबर 14 पर समोसा और चाय पिलाया था। आपके दिल और स्पीड से प्यार।
कैंसर पर बोली थी आयुष्मान की पत्नी
https://www.instagram.com/p/CzI2fvXgbGH/?utm_source=ig_web_copy_link
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा ने मिड्ड डे के साथ एक इंटरव्यू में बताया था मैंने कभी भी अपने शरीर दिमाग और आत्मा को एक इकाई नहीं माना। मैंने हमेशा सोचा था कि शारीरिक स्वास्थ्य हमेशा महत्वपूर्ण था और मानसिकता तो कुछ होती ही नहीं। इसलिए मैंने खूब व्यायाम किया। लेकिन मुझे लगता है कि कैंसर उन नकारात्मकता का प्रकृटिकरण था जिसे मैं पाल रही थी।
मैंने किसी के पास जाने की वजह हर रात रोना चुना। में दोहरी जिंदगी जी रही थी। मेरे पति शूटिंग कर रहे थे। मैं रात में घंटों रोते हुए बिताती थी और सुबह एक खुश व्यक्ति की भूमिका निभाती थी ताकि मैं अपने बच्चों के सामने हारी हुुई ना दिखूं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फैंस को देंगे बड़ी खुशखबरी, एबी डीविलियर्स ने खुद किया ये बड़ा खुलासा