Bb15: बिग बॉस के फैसले से भड़के विशाल कोटियन, कहा- हमें आप नहीं बचाती है जनता

मुंबई: टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज हो चुका है. सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट की एंट्री घर में करा दी है. सभी कंटेस्टेंट जंगल में मंगल और दंगल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में आप देख सकते हैं घर के अंदर मंगल तो नहीं लेकिन दंगल जरुर शुरू हो चूका है.

Bb15: बिग बॉस के फैसले से भड़के विशाल कोटियन, कहा- हमें आप नहीं बचाती है जनता

जानकारी के मुताबिक शो के अंदर कभी खाने को तो कभी टास्क को लेकर सभी एक-दूसरे से झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में शो में प्रतीक सहजपाल दूसरे कंटेस्टेंट से पंगा लेते दिखाई दिए थे. वहीं कल के एपिसोड में प्रतीक के टास्क खराब करने की वजह से उनके और जय के बीच हाथापाई तक शुरू हो गई थी.वहीं लड़ाई के दौरान दोनों ने कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है. जिसके बाद प्रतीक ने गुस्से में शीशे का दरवाजा तोड़ दिया.

Bb15: बिग बॉस के फैसले से भड़के विशाल कोटियन, कहा- हमें आप नहीं बचाती है जनता

घर में जय और प्रतीक के बीच हुई हाथापाई, दोनों ने गालियों का किया इस्तेमाल

वहीँ शीशा टूटने के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को सजा सुनाई है. बिग बॉस ने सजा के रूप में आज सभी जंगलवासियों को घर से बेघर होने के लिए सीधे नॉमिनेट कर दिया. हालांकि बिग बॉस का यह फैसला विशाल कोटियन को बिलकुल अच्छा नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने आकर न सिर्फ बिग बॉस को चैलेंज किया बल्कि वह उन्हें धमकी देते हुए भी दिखाई दिए. जानिए विशाल ने बिग बॉस से क्या कहा है.

Bb15: बिग बॉस के फैसले से भड़के विशाल कोटियन, कहा- हमें आप नहीं बचाती है जनता

वहीं  आज के एपिसोड में बिग बॉस कहते हैं कि प्रतीक के जरिए कांच तोड़ने पर नियम का उल्लंघन किए जाने पर दंड स्वरूप सभी जंगलवासियों को नॉमिनेट किया जाता है. ये सुन सभी घरवालों के न सिर्फ होश उड़ जाते हैं, बल्कि सब प्रतीक से बहुत नाराज भी हो जाते हैं. जिसके बाद बिग बॉस की इस बात से विशाल बहुत गुस्सा हो जाते हैं. वह ‘बिग बॉस’ को ही चुनौती दे डालते हैं.

प्रतीक सहजपाल के कांच तोड़ने पर सभी घरवालों को मिली सजा, बिग बॉस ने किया नॉमिनेट  

बता दें विशाल कैमरे के सामने खड़े होकर कहते हैं उसने कांच तोड़ा इसका कहीं कोई जिक्र नहीं हुआ, पता नहीं आप ये टेलीकास्ट करने की हिम्मत रखते हैं या नहीं. इसके बाद उन्होंने जय के किस्से को लेकर कहते हैं प्रतीक ने उन पर हाथ उठाया इसका कोई जिक्र तक नहीं किया. अब हम में से अगर कोई हाथ उठाएगा तो सोच समझ कर फैसला लीजिएगा.

Bb15: बिग बॉस के फैसले से भड़के विशाल कोटियन, कहा- हमें आप नहीं बचाती है जनता

इसके साथ ही विशाल कहते हैं अगर आपको ये बदतमीजी लगे तो मुझे हर हफ्ते नॉमिनेट करो. आप नहीं हमें बचाते हैं, जनता बचाती है. इसके बाद वह कैमरे के सामने गाली भी देते हैं. विशाल बिग बॉस के इस फैसले से बेहद नाराज नजर आ रहे थे.