Before-His-Death-Zakir-Hussain-Had-Shared-This-Note-With-His-Fans

Zakir Hussain: इस वक्त संगीत जगत में गम का माहौल है। मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। 73 साल के जाकिर का निधन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ। उनके निधन की पुष्टि परिवार ने की है। परिवार ने बताया कि उन्हें इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी गंभीर बीमारी थी, जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ गई।

इस बीच निधन से पहले जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मशहूर तबला वादक Zakir Hussain का हुआ निधन

Zakir Hussain
Zakir Hussain

जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के निधन के बाद उनके फैंस और तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूरी दुनिया को अपने संगीत के जादू से मंत्रमुग्ध करने वाले जाकिर ने 6 दशक के लंबे करियर में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किये। जाकिर पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी नवाजे जा चुके हैं।

इस बीच जाकिर हुसैन का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उन्होंने अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया था। ये पोस्ट अक्टूबर के महीने में किया गया था। चलिए आपको बताते हैं जाकिर के आखिरी पोस्ट के बारे में।

Zakir Hussain का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zakir Hussain (@zakirhq9) 

जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अमेरिकी मौसम के खूबसूरत रंगों का अनुभव कर रहे थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, बस एक अद्भुत पल शेयर कर रहा हूं, जो उनकी सादगी और कला के प्रति प्यार को दर्शाता है। ये पोस्ट अब उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे…उस्ताद जी’, दूसरे ने लिखा, ‘ये विश्वास नहीं हो रहा है, RIP लॉर्ड।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आपकी कला और कार्य सदियों तक याद रखे जाएंगे, आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’

पाटीदार की मेहनत बर्बाद, अय्यर की कप्तानी में चमके रहाणे-सूर्या, SMAT के फाइनल में मुंबई को जिताई चमचमाती ट्रॉफी

Zakir Hussain के परिवार ने कही ये बात

Zakir Hussain
Zakir Hussain

जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के निधन से उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। उनके परिवार ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उस्ताद की शिक्षा, मार्गदर्शन और कार्य ने अनगिनत संगीतकारों पर गहरा असर डाला। परिवार ने ये भी कहा कि वो अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की इच्छा रखते थे और उनका योगदान संगीत जगत में अनमोल रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘उस्ताद जाकिर हुसैन की विरासत एक सांस्कृतिक दूत के रूप में और सभी समय के महानतम संगीतकारों में से एक के रूप में जीवित रहेगी।’

ये भी पढ़ें: आखिरकार ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से मांगी माफी, बेटी आराध्या के लिए दी कुर्बानी, बोलीं – मुझे ही एडजस्ट