Actress: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) के घर शादी का माहौल है। इरा आज अपने जिम ट्रेनर और मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। इरा खान की जिंदगी में नुपुर की एंट्री जिम ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी। बीते कुछ सालों से दोनों रिलेशनशिप में थे। हालांकि,इरा खान बॉलीवुड की पहली हसीना नहीं हैं जिन्होंने अपने जिम ट्रेनर से ही प्यार किया है। ऐसी कई (Actress) हैं जो प्यार के चक्कर में धर्म की दीवार भी तोड़ चुकी हैं। चलिए आपको बताते हैं उन हसीनाओं के बारे में।
जिम ट्रेनिंग के दौरान हुआ प्यार और रचा ली शादी
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) और उनके जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है। इरा खान एक्ट्रेस (Actress) तो नहीं है लेकिन स्टारकिड होने के चलते वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। उनकी काफी अच्छी फैन फोलोइंग भी है। बता दें कि बीते कुछ साल पहले इरा खान डिप्रेशन से जूझ रही थीं। इसी दौरान इरा की मुलाकात उनके जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे से हुई। इरा को जिम ट्रेनिंग के दौरान ही नुपुर से प्यार हो गया। करीब 2 साल के बाद नुपुर शिखरे ने इरा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद इरा ने हां कर दी थी। कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई मुंबई के एक ग्रैंड होटल में हुई थी। और आज इरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से शादी रचाने वाली हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी जिम ट्रेनर से की है शादी
टीवी एक्ट्रेस (Actress) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Sahanawaz Sheikh) से शादी की थी। देवोलीना और शाहनवाज की मुलाकात फिजीकल ट्रेनिंग के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों ने कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे। देवोलीना ने शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करके दी थी। जिसे देख उनके फैंस चौंक गए थे। देवोलीना ने अपने प्यार के लिए धर्म की सीमाओं को तोड़ एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
सुष्मिता सेन- रोहमन शॉल
बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) रोहमान शॉल (Rohman shawl) को डेट कर चुकी हैं। सुष्मिता दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती थीं। रोहमन शॉल वैसे तो मॉडल हैं,लेकिन रोहमन सुष्मिता के लिए जिम ट्रेनर भी बने। सुष्मिता को जिम की ट्रेनिंग भी रोहमन शॉल देते थे। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहमन शॉल के साथ फिटनेस की वीडियो और फोटोज़ भी शेयर किए थे।
ये भी पढ़ें: VIDEO: समर्थ और ईशा ने उड़ाया मेंटल हेल्थ का मजाक, तो अभिषेक ने खोया आपा, गुस्से में जड़ दिया थप्पड़