Before-Salman-Khan-These-Bollywood-Stars-Have-Also-Received-Death-Threats-You-Will-Be-Shocked-To-See-The-List

Bollywood: बॉलीवुड के सितारों को देशभर ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग प्यार करते हैं। इन सितारों की जिंदगी से जुड़ी हर बात फैंस जानना चाहते हैं। हालांकि इतना प्यार और सम्मान पाने वाले ये सितारे जबरदस्त सुरक्षा के घेरे में रहते हैं क्योंकि इनकी जान को भी खतरा होता है। बीते रविवार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। जिससे चारों तरफ हलचल मच गई। फॉरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि सलमान खान इससे पहले जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन सलमान बॉलीवुड (Bollywood) के पहले स्टार नहीं है जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो सितारे।

1.अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वालों की कमी नहीं है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनसे बिग बी की जान को खतरा होने लगा था। साल 2010 में एक अज्ञात ब्लॉगर ने अमिताभ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पहले तो बिग बी ने इसे अनदेखा कर दिया था। इसके बाद उन्हें फोन पर भी धमकी भरे मैसेज आने लगे जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी।

2.आमिर खान

बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) को ‘सत्यमेव जयते’ शो के बाद से जान से मारने की धमकी मिलने की खबर आई थी। आमिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आई थी। यही वजह है कि उन्होंने बम और बुलेट प्रूफ मर्सिडीज बेंज S600 खरीदी जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।

3.शाहरुख खान

बॉलीवुड (Bollywood) के किंंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जब फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक नोट मिला था, जिस पर लिखा था – अगला नंबर तुम्हारा है। इसके अलावा फिल्म पठान और जवान के हिट हो जाने के बाद भी शाहरुख को धमकी भरे फोन आ रहे थे। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा के लिए Y+सिक्योरिटी का इंतजाम किया था।

4.सोनू निगम

सलमान खान से पहले बॉलीवुड के इन 6 सितारों को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, लिस्ट देख रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सोनू को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। साल 2014 में सोनू निगम को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से जान से मारने की धमकी दी थी। सोनू को उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बदलने के लिए कहा गया था।

5.कंगना रनौत

बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल पर साल 2007 में एक लड़के ने एसिड फेक दिया था। इसके बाद कंगना ने अपनी बहन के गुनहगार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उस लड़के ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद कंगना ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई थी। कंगना को सरकार ने Y+सिक्योरिटी दी थी।

6.अक्षय कुमार

बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। अक्षय को कुख्यात अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर रवि पुजारी से जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद एक्टर के लिए सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की तरह लंबे बाल रखकर हुआ था फेमस, अब जी रहा है गुमनामी का जीवन, जानिए कहां हैं जेपी यादव?

“इतनी पिटाई तो विराट कोहली की…”, RCB की फ्लॉप गेंदबाजी पर फूटा भारत के पूर्व ओपनर का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी