Bobby Deol: बॉलीवुड के गलियारों से आए किसी नए रिश्ते जुड़ने और पुराने रिश्ते टूटने की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन आज हम आपको बी-टाउन की एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉबी देओल (Bobby Deol) और नीलम कोठारी (Neelam Kothari) से जुड़ी है। दोनों एक दौर में सफल कलाकार रहेहैं। बॉबी की एक्टिंग का जलवा तो आज भी बरकरार है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों के बीच एक रिलेशनशिप भी रहा है? आज दोनों अपनी-अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं लेकिन एक समय में दोनों के बीच गहरा रिश्ता रहा था।
Bobby Deol का इस एक्ट्रेस संग रहा था रिश्ता
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। उनका रिश्ता 80 और 90 के दौर में एक्ट्रेस रहीं नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के साथ था। इन दोनों का रिश्ता करीब पांच साल तक रहा। दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे। यहां तक बॉबी ने नीलम से शादी की बात अपने घर में भी बता दी थी। लेकिन बॉबी के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस रिश्ते को हामी नहीं दी। साथ ही धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस से बॉबी को दूर रहने को भी कहा। जब दोनों की राहें अलग हुईं तो इसको लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स आईं। कई बार कहा गया कि बॉबी और नीलम का रिश्ता, किसी तीसरे की वजह से टूटा।
पूजा भट्ट से जोड़ा गया नाम
इसके अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) का नाम एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साथ भी जोड़ा गया था। बॉबी और अपने बीच के रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस नीलम ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए अलग होने की वजह बताई। नीलम ने एक इंटरव्यू में कहा कि हां ये सच है कि मैं और बॉबी दोनों रिश्ते से अलग हो गए हैं। मुझे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं है।
हालांकि मैं मानती हूं कि इस रिश्ते को लेकर कई सारी गलतफहमियां और बेबुनियाद अफवाहें चल रही है। आज मैं इन सभी गलतफहमियों को खत्म करना चाहूंगी। मैं नहीं चाहती कि लोग झूठी बातों पर किसी तरह का विश्वास करें। पूजा भट्ट को लेकर भी काफी बातें की जा रही हैं लेकिन मैं उसके बारे में भी सच बताना चाहूंगी।
एक्ट्रेस ने बताई रिश्ता टूटने की वजह
नीलम ने आगे कहा कि, ‘हमारे रिश्ते के टूटने के पीछे कोई लड़की नहीं थी। ये हमारा अपना साहसी फैसला था, जो हम दोनों ने आपसी रजामंदी से लिया था।’ नीलम ने बताया कि “मुझे अहसास हुआ कि मैं बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ कभी खुश नहीं रह पाऊंगी, हालांकि इसे महसूस करने में पांच साल लग गए। वास्तव में, मुझे लगता है कि यह मेरा अब तक सबसे समझदार फैसला है। मेरे इस फैसले से मेरा परिवार खुश है। अब मैं अपना ध्यान अपनी जिंदगी की दूसरी चीजों पर फोकस कर सकती हूं। मैं उन चीजों का ध्यान रखूंगी जिनकी मैं उपेक्षा करती आ रही हूं। आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है और मैं जिंदगी नए सिरे से शुरू करना चाहती हूं।”
ये भी पढ़ें: VIDEO: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज की प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, फिर जो हुआ उसका वीडियो हुआ वायरल