Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) शुरु हो चुका है। वहीं इस बार इस शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ इस बार शो में गधे ने भी एंट्री ली है। वहीं अब ‘बिग बॉस 18’ के पहले ही हफ्ते में मेकर्स की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें, हाल ही में मेकर्स को लीगल नोटिस जारी किया गया है।
सलमान खान को लिखा गया ओपन लेटर
सलमान खान के शो के बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर के टाइम गधराज की शो में एंट्री हुई थी और मेकर्स उसे घर का मेंबर बनाकर लाए थे। लेकिन अब गधराज की वजह से ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल’ यानी (PETA) की तरफ से एडवोकेसी एसोसियट शौर्य अग्रवाल ने ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के मेकर्स को एक लेटर लिखा है और शो में गधे को लेकर आपत्ति जाहिर की है। इसके साथ ही गधराज को बांधने पर सलमान खान को ओपन लेटर भी लिखा गया है।
लेटर में क्या लिखा गया?
आपको बता दें, सलमान खान और मेकर्स को भेजे गए ओपन लेटर में लिखा गया है कि वह गधे को यूं बांधकर नहीं रख सकते है। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हमारे पास काफी शिकायतें आ चुकी हैं। जिन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। जानवरों के सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए शो से गधे को वापस किया जाए और PETA इंडिया को सौंपा जाए ताकि उसे अन्य गधों के साथ रखा जा सके। इसके लिए उन्होंने सलमान खान से भी रिक्वेस्ट की गई है।
गधराज के तौर पर बिग बॉस 18 के घर में गधे को रखा गया है। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम सवाल कर रहे हैं कि आखिर इस शो में गधे का क्या काम है। जब घर में 18 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। हालांकि, अब देखना ये रोचक रहेगा कि पेटा के हस्तक्षेप के बाद शो से गधा कब बाहर आता है।