Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) दिन बा दिन मजेदार होता जा रहा है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। टाइम गॉड के टास्क के दौरान जो भी हुआ वो काफी इंटरेस्टिंग था। विवियन डीसेना के खिलाफ पूरा घर था लेकिन वो टास्क हारने के बाद भी जीत गए और टास्क के दौरान हुई बहस से खूब इम्प्रेस किया। लेकिन इसके बावजूद शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो मेकर्स का सिर्फ पैसा बर्बाद करवा रहे हैं। शो में आने के लिए उन्होंने जितनी भारी रकम वसूली है उनका गेम उतना ही कमजोर नजर आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो कंटेस्टेंट।
1.शिल्पा शिरोडकर
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में इस बार सबसे सीनियर और सबसे फेमस कंटेस्टेंट एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में भी पॉपुलैरिटी हासिल की है। शिल्पा अमिताभ बच्चन, गोविंदा, रजनीकांत और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए वह हफ्ते के 2.5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। यानी एक महीने के उन्हें 10 लाख रुपये मिल रहे हैं। फिर भी वह इस शो में कुछ खास करती नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस को अभी तक ये भी समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें किस ग्रुप का हिस्सा बनना है, गेम तो दूर की बात है।
2.ईशा सिंह
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में आई ईशा सिंह टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए अच्छी खासी फीस ली है। ईशा एक हफ्ते के करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। लेकिन इस शो में उनका कोई गेम नजर नहीं आ रहा है। ईशा बिग बॉस के घर में या तो वह अविनाश मिश्रा के साथ चिपकी हुई नजर आती हैं या फिर किसी की मिमिक्री करती रहती हैं। एक्ट्रेस का कमेंट्री करने के अलावा उनका कोई गेम अभी तक नजर नहीं आ रहा है।
3.ऐलिस कौशिक
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर ऐलिस कौशिक के आते ही खुद बिग बॉस ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह इस सीजन की टॉप 2 फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल होंगी। पहले ही दिन सभी उन्हें भारी कम्पटीशन समझने लगे थे। लेकिन जल्द ही सबकी गलतफहमियां दूर हो गईं। ऐलिस का अब तक घर में न तो कोई प्लान देखने को मिला है और न ही स्ट्रॉन्ग गेम। वो बस एक ग्रुप का हिस्सा हैं। साथ ही ऐलिस के अपने कोई ओपिनियन भी सुनाई नहीं देते। वो बिग बॉस के घर में रहने के लिए हफ्ते के 1 से डेढ़ लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने विलेन बनकर अपने डूबते करियर को संवारा, सालों तक बॉलीवुड में किया राज