Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में इस हफ्ते का माहौल बेहद गर्मजोशी और टकराव से भरा रहा। हाल ही में हुए रैंकिंग टास्क ने घरवालों के बीच रिश्तों और समीकरणों की असली तस्वीर साफ कर दी. फरहाना, जो घर में अब तक एक बैलेंस्ड खिलाड़ी मानी जा रही थीं, ने इस टास्क में ऐसा फैसला लिया जिसने सबको चौंका दिया.
अभिषेक को मिला टॉप पोज़िशन
#Exclusive !!
Ranking Task!!Farhana got a special task to Rank the housemates from 20 to 10 based on how much they contribute to the show ..housemates were allowed to question her rankings… #BiggBoss19
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 29, 2025
रैंकिंग टास्क के दौरान फरहाना को यह तय करना था कि कौन घर का सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी है. बिना ज्यादा झिझक उन्होंने अभिषेक को अपना फेवरेट घोषित किया और उन्हें टॉप पोज़िशन पर रखा. फरहाना का कहना था कि अभिषेक न सिर्फ टास्क में अच्छा खेलते हैं बल्कि अपनी बात को पूरे दमदार अंदाज़ में सामने रखते हैं. यह सुनकर अभिषेक का चेहरा खिल उठा और उन्होंने फरहाना का शुक्रिया अदा किया.
Also Read…एशिया कप के बाद टी20 फॉर्मेट से गिल की विदाई तय, टीम इंडिया को मिलेगा उपकप्तान
बसीर और जीशान को निराशा

जहां अभिषेक को फायदा मिला, वहीं बसीर और जीशान के लिए यह फैसला किसी झटके से कम नहीं था. दोनों को उम्मीद थी कि फरहाना उन्हें आगे रखेंगी, लेकिन रैंकिंग में पिछड़ने से उनका चेहरा उतर गया. घरवालों ने भी फरहाना के इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने इसे सही ठहराया तो कुछ को यह पक्षपात भरा लगा।
घर में बढ़ी टेंशन
इस टास्क बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के बाद घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. बसीर और जीशान अब अभिषेक और फरहाना के खिलाफ रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान से देख रहे हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में समीकरण हर पल बदलते रहते हैं।
दर्शकों की नजर
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के फैंस के बीच भी यह टास्क खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग फरहाना के फैसले को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोग मानते हैं कि उन्होंने सही खिलाड़ी को चुना है, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ गेम का हिस्सा है और अगले हफ्ते तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है।