Bigg Boss 19: टेलीविजन का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जैसे-जैसे ग्रेंड फिनाले नजदीक आ रहा है, घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त झगड़े और ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच फिनाले से ठीक पहले एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट के बेघर होने की खबरें सामने आ रही है। तो ऐसे जानते है कौन है ये कंटेस्टेंट….
फिनाले से पहले ये सदस्य हुआ घर से बेघर!

दरअसल, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट एपिसोड में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क हुआ, जिसमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर गौरव खन्ना इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट और सीजन के आखिरी कैप्टन बन गए है। वहीं, टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला।
टास्क खत्म होते ही अशनूर से लड़की के तख्ते से तान्या को हिट को हिट कर दिया, जिसके बाद घर में हंगामा मच गया। ऐसे में माना जा रहा है कि अशनूर के इस हिंसक व्यवहार की वजह से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, और वीकेंड के वार में उन्हें इसी वजह से घर से बेघर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 : फिनाले से पहले इस सदस्य का होगा पत्ता साफ, एक समय माना जा रहा था विनर
वीकेंड का वार पर फूटा सलमान का गुस्सा
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के इस वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। खबर है कि घर में हुई हिंसा के चलते एक प्रतिभागी को सीधे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा जा रहा है कि इस हफ्ते डबल इविक्शन हो सकता है। सबसे कम वोट पाने वाला कंटेस्टेंट तो बाहर जाएगा ही, लेकिन उससे पहले सलमान खान एक और सदस्य को घर से निकाल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर हिंसा करने के आरोप में अशनूर कौर को सलमान घर से बेघर कर सकते हैं।
#Shocking !! #AshnoorKaur has been Evicted from #BiggBoss19 House!! [Film Window] pic.twitter.com/DnzMhlZ7nB
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 28, 2025
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी विवाद में नया मोड़! मैरी डी’कोस्टा को मिली जान से मारने की धमकी
