Bigg Boss 19: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का सफर अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जैसे- जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घर में प्रतियोगिता और टकराव भी तेज होते जा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सीजन का पहला “पहला टिकेट टू फिनाले” दावेदार मिल गया हैं इस टास्क ने पूरे घर का माहौल बदल दिया है।
घर में होगा टिकट टू फिनाले टास्क

फिनाले से ठीक पहले ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस ने शहबाज और मालती को असेंबली हॉल से बाहर भेजकर बाकी घरवालों से पूछा कि क्या उन्हें टास्क में हिस्सा लेने का मौका मिलना चाहिए। वोटिंग में प्रणीत, अमाल, तान्या और गौरव ने “YES” कहा, जबकि अश्नूर और फरहाना ने “NO”। बहुमत “YES” में रहने के कारण शहबाज और मालती को भी टिकट टू फिनाले की रेस में जगह मिल गई।
यह भी पढ़ें: ड्रीमगर्ल पर ऐसे फ़िदा हुए धर्मेंद्र कि दुनिया भी हार गई, जानें उनकी अनोखी लव स्टोरी
घर को मिला पहला टिकट टू फिनाले का दावेदार
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में फिनाले की रेस अब तेज हो चुकी है और इसी बीच शो में आया ” टिकट टू फिनाले” बीबी तक के मुताबिक, राउंड-1 का टास्क पूरी तरह ड्रामा और ट्विस्ट से भर गया। इस राउंड में तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच मुकाजला हुआ, जहां दोनों ने फिनाले के करीब पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
इस टास्क में हर कंटेस्टेंट को एक-एक हेल्पर दिया गया था। अश्नूर कौर की हेल्पर गौरव खन्ना, जबकि तान्या मित्तल के हेल्पर प्रणीत मोरे थे। दोनों ही हेल्पर्स का काम था अपनी कंटेस्टेंट को जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म सेट करवाकर टास्क पूरा कराना। शुरुआत में दोनों टीमें बराबरी पर दिखीं, लेकिन टास्क के बीच में एक ऐसा मोड़ आया जिसने पूरे खेल का रुख बदल दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या के हेल्पर प्रणीत मोरे ने जानबूझकर तान्या का आखिरी प्लेटफॉर्म नहीं लगाया। इस वजह से तान्या टास्क पूरा नहीं कर पाईं और वह ये टास्क हार गई। वही दूसरी ओर अशनूर ने अपने हेल्पर गौरव खन्ना की मदद से टास्क पूरा किया और यह राउंड जीता इसी के साथ वह टिकट टू फिनाले की पहली कंटेंडर बन गई है।
Ticket to Finale Round-1: Tanya Mittal Vs Ashnoor Kaur
☆ Gaurav Khanna as Helper for Ashnoor and Pranit More as Helper for Tanya
☆ Pranit intentionally didn't place last platform of Tanya, and made her lost the task.
Ashnoor wins the round and become the contender.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 24, 2025
यह भी पढ़ें: शादी के दिन ही पलाश मुच्छल की बिगड़ी तबीयत, स्मृति मंधाना के होने वाले पति अस्पताल में भर्ती
