Bigg Boss 19: टेलीविजन का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद के एक्टिव होने के बाद घर में ‘ टिकट टू फिनाले’ को लेकर जोरदार मुकाबला शुरू हो गया है। इसी बीच मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें फिनाले टिकट टास्क दिखाया गया है। अब शो का पहला फाइनलिस्ट भी सामने आ चुका है, जिसने न सिर्फ ‘टिकट टू फिनाले’ जीता, बल्कि सीजन की आखिरी कैप्टेंसी भी हासिल कर ली है।
कौन- कौन से कंटेस्टेंट बने टिकट टू फिनाले के कंटेंडर

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते कुनिका सदानंद के एविक्शन के बाद अब घर में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट्स बचे है। इनमें अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, शहबाज बादेशा, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चहर शामिल है। मेकर्स द्वारा जारी नए प्रोमो में इन आठों के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ की कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस रेस के दौरान अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, और फरहाना भट्ट ‘टिकट टू फिनाले’ के चार मुख्य कंटेंडर्स बने।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 : इस कंटेस्टेंट का जीत हुई लगभग तय! हर वोटिंग ट्रेंड में टॉप पर है काबिज
शो को मिला पहला फाइनलिस्ट
‘टिकट टू फिनाले’ के चारों कंटेंडर्स के बीच बिग बॉस ने एक फाइनल टास्क कराया, जिसे जीतने वाला शो का पहला फाइनलिस्ट और सीजन का आखिरी कैप्टन बनेगा। फैन पेज ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह टास्क गौरव खन्ना ने जीत लिया है। गौरव न सिर्फ ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं, बल्कि उन्होंने इस सीजन की आखिरी कैप्टेंसी भी अपने नाम कर ली है। शो के शुरुआत से ही कैप्टन बनने के लिए संघर्ष कर रहे गौरव आखिरकार इस हफ्ते की बागडोर संभालने में कामयाब रहे।
इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले
आपको बता दें, ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले की डेट समाने आ गई है। इस सीजन का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते 7 दिसंबर को होने वाला है। जहां कोई एक कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी उठता नजर आएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार कौन बनता है इस सीजन का विनर।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की इस बेटी के सामने फीकी पड़ जाती हैं करीना-करिश्मा की खूबसूरती
