Bjp Candidate Kangana Ranaut Wins In Himachal'S Mandi-In-Lok-Sabha-Election-2024

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री करने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ा था। मंडी सीट पर उनके सामने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह थे। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने विक्रमादित्य को 70 हजार से अधिक वोटों से मात दी है। कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी में बीजेपी के कमल का फूल खिला दिया है। कंगना को 5,25,691 वोट मिल चुके हैं। इस बीच कंगना रनौत का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।

कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी में खिलाया कमल

हिमाचल की मंडी में खिला कमल का फूल, कंगना रनौत ने मारी बाजी, खुश होकर बोलीं - 'ये सनातन की जीत...' 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी हिट हो गई हैं। कंगना हिमाचल मंडी की लोकसभा सीट से मैदान में हैं और उन्होंने भारी मतो से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य को हरा दिया है। नतीजों में दिख रही जीत से कंगना बेहद खुश हैं। कंगना की जीत पक्की हो गई है। इस खास दिन कंगना ने अपनी मां का आशीर्वाद किया और भगवान की पूजा-अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए कंगना का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंडी जीत पर Kangana Ranaut ने किया पहला पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह मंडी के लोगों के साथ नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा – मंडी के मेरे सभी परिवाजनों का दिल से आभार। इस पोस्टर के कैप्शन में कंगना ने लिखा – समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार,ये जीत आप सभी की है,ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की,ये जीत है सनातन की,ये जीत है मंडी के सम्मान की। इस जीत के लिए सभी लोग कंगना को बधाई दे रहे हैं।

Kangana Ranaut को अनुपम खेर ने दी बधाई

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जीत की बधाई मिलनी शुरू हो गई है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने पोस्ट कर लिखा – प्रिय कंगना रनौत को उनकी जीत पर बधाई। आप रॉकस्टार हैं। आपकी जर्नी इंस्पायर करने वाली हैं। आपके लिए और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं। आपने साबित किया है कि अगर कोई फोकस के साथ अपना काम करे तो कुछ भी हो सकता है। जय हो…

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वो मंडी से जीतती हैं तो वो अपना पूरा फोकस राजनीति में लगाएंगी। अपनी एक्टिंग फील्ड के सारे प्रोजेक्ट कंप्लीट करके इंडस्ट्री छोड़ देंगी। अब देखना होगा कि क्या वाकई कंगना एक्टिंग छोड़ती हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिमों को अक्ल आनी चाहिए..’ बेजेपी नेता ने मुस्लिमों पर बोला हमला, दे डाली ये नसीहत

न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ सीनियर कोटे से खेलेगा ये खिलाड़ी 

"