Bollywood Actor Has Had More Than 300 Affairs
Bollywood Actor has had more than 300 affairs

Actor: आजकल के लोग हर चीज के शौकीन हो गए हैं और अय्याश हो गए हैं. उन्हें कपड़ों से लेकर बीवी तक सब कुछ बदलना पसंद है. ऐसा सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं है, आम लोग भी ऐसा करने लगे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग ऐसे बड़े-बड़े कारनामे करते हैं और उन्हें करने में वो बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं. तो चलिए वहीं आगे जानते हैं इस अभिनेता (Actor) के बारे में जिसने मुस्लिम सुंदरी से शादी की और 300 से ज्यादा अफेयर रहे और तीन शादियां भी की थी. काफी रंगीन जिंदगी थी.

कौन हैं ये अय्याश Actor

Sanjay Dutt
Sanjay Dutt

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता (Actor) सुनील दत्त और -एक्ट्रेस नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त हैं, तो जाहिर सी बात है कि एक्टिंग उनके खून में है.संजय ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. संजय दत्त को बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार होने में ज्यादा समय नहीं लगा, लेकिन फिर उनके साथ विवाद भी होने लगे. यहां तक ​​कि उन्हें सालों तक जेल में भी रहना पड़ा था।संजय दत्त की लव लाइफ भी काफी विवादित रही.

Also Read…अगर गंभीर की सिफारिश न होती, तो इस खिलाड़ी को Team India की नीली जर्सी देखनी भी नसीब न होती

अभिनेता ने की तीन शादियां

अभिनेता (Actor) संजय दत्त की शादियों की बात करें तो उनकी पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा से हुई थी। ऋचा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने 1998 में एयर होस्टेस से मॉडल बनी रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन 2008 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी कर ली।

300 से अधिक लड़कियों के साथ चक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता (Actor) संजय दत्त ने 308 लड़कियों को डेट किया था. इस बात का खुलासा संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में दिया था. संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित को डेट किया था। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी। हालांकि, दोनों ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा। जानकारी के मुताबिक, टीना मुनीम की पहली मुलाकात संजय दत्त से उनकी डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए।

संजय दत्त बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती पर मोहित हो गए थे। कहा जाता है कि संजय और रेखा ने शादी भी कर ली थी। लेकिन यासिर उस्मान की जीवनी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस बात से इनकार किया गया है। इस लिस्ट में लीजा रे का नाम भी शामिल है। संजय दत्त और लीजा रे काफी करीब आ गए थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए।

Also Read…न बारिश रुकी, न बाढ़… फिर भी 20 साल से तैरते हुए स्कूल जा रहे अब्दुल मलिक, बच्चों के लिए ज़िंदगी कर दी कुर्बान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...