Bollywood-Actress-Yami-Gautam-Is-Going-To-Become-A-Mother

Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी प्रेग्नेंसीं को लेकर भी खबरें आ रही हैं। यामी गौतम (Yami Gautam) गुरुवार को अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जब एक इवेंट में पहुंची तो यहीं से उनकी प्रेग्नेंसी की हवा उड़ने लगी। वहीं यामी के पति ने पिता बनने की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

मां बनने वाली हैं यामी गौतम

यामी गौतम (Yami Gautam) के पति आदित्य धर (Aditya Dhar) ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है कि यामी इस वक्त प्रेग्नेंट है। अपनी मैरिडलाइफ के इस खूबसूरत पलों को इंजॉय कर रहे आदित्य ने अपने घर आने वाले इस नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाया है। उन्होंने कहा, हमारी लाइफ में बच्चे के कदम पड़ने ही वाले हैं। ये शानदार पल रहा है। क्योंकि जिस तरह से फिल्म बनी और जिस तरह से हमें इसके बारे में पता लगा। मुझे बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे अभिमन्यु हो, इस बच्चे को सब पता है कि 370 कैसे बनी है। हमें इस बात का पता अब तक नहीं चला है कि ये गणेश हैं या लक्ष्मी।

प्रेग्नेंसी के सेकंड ट्राइमेस्टर में है एक्ट्रेस

फैंस को मिली खुशखबरी, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस यामी गौतम, पति ने खुद किया कंफर्म

बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के तीन साल बाद अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। वो अपनी प्रेग्नेंसीं के सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं और अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। यामी को जबसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है,वो सुपर एक्साइटेड और हैप्पी हैं। उम्मीद है कि एक्ट्रेस मई 2024 में ही अपने बच्चे को जन्म देगी। यानी ये साल यामी और उनके पूरे परिवार के लिए काफी खास और यादगार होने वाला है।

ऐसे शुरु हुई थी यामी और आदित्य की लवस्टोरी

Yami Gautam-Aditya Dhar
Yami Gautam-Aditya Dhar

बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) ने साल 2021 जून में शादी रचाई थी। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर डायरेक्टर और एक्ट्रेस के बीच प्यार हुआ। आदित्य की इस फिल्म में यामी लीड रोल की भूमिका में नजर आई थीं। वहीं यामी की अगली फिल्म आर्टिकल 370 का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है,जिसका निर्देशन आदित्य सुहास जांभले ने किया है। ये फिल्म इसी महीने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

"