Bollywoods-Queen-Kangana-Ranaut-Is-In-Debt-Of-Rs-17-Crore-Net-Worth-Revealed-In-Nomination-For-Mandi-Seat

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत लोकसभी चुनाव लड़ने जा रही हैं। एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से वह भाजपा के टिकट पर खड़ी हैं। भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कंगना अपनी कमर कस चुकी हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार को मंडी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी कुल संपत्ति का हलफनामा भी जमा कराया है। जिसमें उनकी कुल नेटवर्थ सामने आई है। चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस कितनी संपत्ति की मालकिन हैं और कितने कर्ज में डूबी हैं।

इतनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं Kangana Ranaut

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ओर से जमा कराए गए हलफनामे के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास 2 लाख रुपये कैश है,जबकि उनके बैंक खाते, शेयर और ज्वैलरी को मिलाकर कुल चल संपत्ति 28.73,44,239 रुपये है। वहीं अचल संपत्ति 62,92,87,000 रुपये है। इसके अलावा कंगना के पास 6 किलो 700 ग्राम का सोना है,जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है। सोने की ज्वेलरी के अलावा उनके पास 60 किलो चांदी है,जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है। कंगना के पास 14 कैरेट का डायमंड भी है,जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

कंगना के पास मुंबई में 3 फ्लैट,मनाली में बंगला और 3 कार

17 करोड़ के कर्ज में डूबी हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, मंडी सीट पर नामांकन में सामने आई नेट वर्थ

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पास चंडीगढ़ में 4 कर्मशियल यूनिट हैं, मुंबई में 3075 वर्गफीट का एक घर है,जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जो कमर्शियली यूज होता है, इसके अलावा कंगना के पास 14971 वर्गफीट की मनाली में भी एक इमारत है जो कॉमर्शियल है। रिहायशी संपत्ति की बात करें तो कंगना के पास मुंबई में तीन फ्लैट है, जिनकी कीमत तकरीबन 16 करोड़ और मनाली में बंगला है जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कंगना के पास तीन कार हैं, इनमें मर्सिडीज Mayback की कीमत तकरीबन 3.91 करोड़ है, इसके अलावा कंगना के पास 98 लाख की BMW730LD और 58 लाख की मर्सिडीज भी हैं।

एक फिल्म का इतना करोड़ चार्ज करती हैं Kangana Ranaut

17 करोड़ के कर्ज में डूबी हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, मंडी सीट पर नामांकन में सामने आई नेट वर्थ

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मंडी में एक बैंक अकाउंट है, जहां सिर्फ 7099 रुपये जमा है। इसके अलावा उनकी 50 LIC पॉलिसी हैं, जिसे उन्होंने 4 जून 2008 को खरीदा था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने शेयर में भी निवेश किया है। हलफनामे के मुताबिक,कंगना रनौत एक फिल्म के लिए 15-25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं,जबकि ब्रांडेड ऐड करने के लिए वो करीब 3 से 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

कंगना रनौत पर है 17 करोड़ का कर्ज

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नामांकन दाखिल करते हुए दिए हलफनामे में अपनी सालाना इनकम 4 करोड़ रुपये बताई है,यह इनकम 2022-23 की है,जबकि एक साल पहले उनकी सालाना इनकम 12.30 करोड़ थी, 2020-21 में कंगना ने 11.95 करोड़ और 2019-20 में 10.31 करोड़ रुपये कमाई की थी। 2016-19 में भी कंगना की सालाना इनकम 12 करोड़ रुपये से ज्यादा रही थी। लेकिन इन सब के अलावा कंगना पर 17,38,00000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी के गुरु को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाना चाहता है बीसीसीआई, राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की वजह से हुए मजबूर

"