Buffalo-Meat-Lots-Of-Rasgullas-And-Alcohol-You-Will-Be-Shocked-To-Know-The-Diet-Of-This-Bollywood-Couple

Bollywood Couple: बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज अपनी अनोखी लाइफस्टाइल और डाइट के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी जगत में कई ऐसे कपल है, जो नॉन वेज के काफी शौकीन है और उसके बिना रह नहीं सकते। इसी कड़ी में आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे कपल (Bollywood Couple) के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें नॉन वेज बहुत पसंद है।

इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है, कि उन्हें भैंस के मीट से बनी डिश खाना पसंद है और उनके पति रसगुल्ले को शराब में डालकर पीते है, तो आइए आपको बताते है कौन है ये बॉलीवुड का अजीबो- गरीबों कपल…..

इस कपल को पसन्द है भैंस का मांस, रसगुल्ले और शराब

Bollywood Couple
Bollywood Couple

दरअसल हम जिस बॉलीवुड कपल (Bollywood Couple) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि काजोल और अजय देवगन है। दोनों ही खाने के बेहद शौकीन है, और अक्सर नई- नई चीजें ट्राई करते रहते है। आपको बता दें, कई सालों पहले काजोल ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि उन्हें भैंस के मीट से बनी डिश खाना पसंद है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बीफ खाने को लेकर सफाई दी थी।

आपको बता दें, दोस्त के घर में पार्टी करने गई काजोल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बीफ खाने को लेकर वह ट्रोल हो गई थी, जिसपर एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि वह भैंस का मीट है। वही पति अजय देवगन रसगुल्ले में शराब मिलाकर पीते थे।

यह भी पढ़ें: ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल का बड़ा फैसला, शादी के 7 साल बात पति कश्यप से लिया तलाक

रसगुल्ले वाली शराब

आपको बता दें, कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Couple) काजोल ने ‘ यार फूड लैब’ को दिए गए एक इंटरव्यू में पुराने दिनों के किस्से को याद करते हुए बताया था कि उनके पति अजय देवगन रसगुल्ले को धो कर और निचोड़कर शराब में डालते थे। इस दौरान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह रसगुल्ले को शराब में भिगोकर इसे चखने के साथ खाते थे। हालांकि इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: यूपी की सड़कों पर फिल्मी ड्रामा! नकली पुलिस की असली पुलिस से मुठभेड़, गोली लगते ही खुली फर्जीवाड़े की पोल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...