Actress: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगट का (बचपन का) किरदार निभाने वाली अभिनेत्री (Actress) सुहानी भटनागर का 16 फरवरी को 19 साल की उम्र में निधन हो गया. इतनी कम उम्र में उनकी अचानक मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है.
सबके मन में एक ही सवाल है कि सुहानी भटनागर की मौत क्यों हुई? तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस की कैसे हुई मौत?
इस वजह से Actress की हुई मौत
Aamir Khan Met Dangal Girl Suhani Bhatnagar Parents After Her Death !#Aamirkhan #suhanibhatnagar #dangalgirlsuhanibhatnagar #suhanibhatnagardeath #aamirkhanpost #aamirkhanfilmdangal #actgresssuhanibhatnagar #suhanibhatnagarnews #suhanibhatnagarfamily #suhanibhatnagarparents pic.twitter.com/ralWwDuPse
— BTown Ki Billi (@BtownKi) February 24, 2024
अभिनेत्री (Actress) 11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता फोगट की भूमिका में नजर आई थीं. इस भूमिका में उन्हें खूब पसंद किया गया। वह फिल्म के लोकप्रिय गीत “बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है” में भी नज़र आईं. अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने फिल्म में युवा बबीता फोगट की भूमिका निभाई थी.
सुहानी को डर्मेटोमायोसिटिस नामक एक दुर्लभ बीमारी थी. इस बीमारी के इलाज के लिए उसे स्टेरॉयड दिए गए, जिसका उसके शरीर के ऑटोइम्यून सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई.
Also Read…IPL 2026 से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, इस वजह से लिया ये फैसला
लाइमलाइट से रहती थीं दूर

अभिनेत्री (Actress) ने देश की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म में काम किया था. उन्होंने आमिर खान समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया था. लेकिन इसके बाद भी वह लाइमलाइट से कोसों दूर रहीं. वह सोशल मीडिया पर भी थीं लेकिन नवंबर 2021 से सक्रिय नहीं थीं.
अभिनेत्री 19 साल की थीं और उनकी तब और अब की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. फिल्म ने दुनियाभर में 2024 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन नितीश तिवारी ने किया था.
डर्माटोमायोसिटिस क्या है?
डर्मेटोमायोसाइटिस एक दुर्लभ स्वप्रतिरक्षी रोग है जो त्वचा और मांसपेशियों में सूजन का कारण बनता है. इससे त्वचा पर चकत्ते पड़ जाते हैं, मांसपेशियों में कमज़ोरी और दर्द होता है. संयोग से, इसके सटीक कारण अज्ञात हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि कुछ आनुवंशिक स्थितियाँ और खराब वातावरण इसके कारण हो सकते हैं. उसके पिता ने बताया, “करीब दो महीने पहले उसके हाथों पर लाल धब्बे पड़ गए थे.
हमें लगा कि यह एलर्जी है और हमने फरीदाबाद के कई अस्पतालों में डॉक्टरों से सलाह ली, लेकिन इसका पता नहीं चल सका. “जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो हमने उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और अत्यधिक तरल पदार्थ जमा होने के कारण उनके फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गए।