Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हुए अभी बस दो ही दिन हुए है और घर में झगड़े शुरू हो गए हैं। हाल ही में जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया और व्लॉगर अरमान मलिक (Armaan Malik) का एक क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों को एक-दूसरे के साथ बहस करते देखा जा सकता है। दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasiya) इस बात से खफा है कि अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ खेल रहे हैं। दीपक ये बोलते नजर आ रहे हैं कि तुम जैसे लोगों को उनके ऑफिस में नहीं घुसने दिया जाता। जिसके बाद अरमान ने उन्हें पलटकर जवाब दिया और दोनों में बहस तेज हो गई।
Armaan Malik पर भड़के दीपक चौरसिया
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 की इस वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि अरमान मलिक (Armaan Malik) और दीपक चौरसिया सभी के साथ बैठे किसी मुद्दे पर बात करते हैं। इस बीच पायल अरमान को किसी बात पर इशारा करती है तो दीपक गुस्सा हो जाते हैं कि पायल ने कुछ इशारा किया है तो दीपक गुस्सा हो जाते हैं और बोलते हैं कि ऐसे तो अरमान डबल गेम खेल रहे हैं। इस पर अरमान बोलते हैं, कोई इशारा नहीं कर रहा। दीपक इसे मेंटल सपोर्ट कहते हैं। अरमान पायल से बोलते हैं कि मत करो ये सब। दीपक कहते हैं, ऐसा लगता है कि आप हर समय लोगों को रोस्ट कर रहे हो। हर जगह फुटेज खाने की कोशिश मत करो।
Armaan Malik और दीपक चौरसिया में हुई जमकर बहस
View this post on Instagram
अरमान मलिक (Armaan Malik) जवाब देते हैं, सर आपसे भी तो किसी ने नहीं पूछा कि एक हफ्ते का राशन था या नहीं था। दीपक चौरसिया कहते हैं, मेरा राशन अलग कर देना कल से। अरमान बोलते हैं, बना भी लेना अपने आप। इस पर दीपक बोलते हैं, हां बना लूंगा। फिर दीपक कहते हैं, आप जैसे लोग मेरे ऑफिस में आएं ना तो 2 किमी दूर रोक दिए जाते हैं। इस पर अरमान बोलते हैं, कोई बात नहीं, सर आपके जैसे लोग भी मेरे घर पर आएं ना तो वो भी बाहर खड़े रहते हैं।
बिग बॉस में एक साथ 3 लोग खेल रहे – दीपक चौरसिया
View this post on Instagram
दीपक चौरसिया बोलते हैं, आपके घर पर आएगा कौन पहले ये बताइए। इसके बाद दोनों की खूब बहस होती है। दीपक कहते हैं हर जगह उंगली करना बंद कर दीजिए। इसके बाद दीपक गुस्सा होते हैं और बोलते हैं कि अरमान मलिक (Armaan Malik) के साथ उनकी दोनों बीवियां खेल रही हैं। वह विरोध करते हैं बिग बॉस में एक साथ 3 लोग खेल रहे हैं। इस पर अरमान मलिक की पत्नी पायल बोलती हैं कि वे लोग अपने मन से नहीं आईं बल्कि बिग बॉस ने उन्हें बुलाया है।
ये भी पढ़ें: जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी पाकिस्तान सरकार, फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम