Deepika-Padukone-And-Hrithik-Roshan-Defeated-Pakistan-By-Entering-The-House-In-Fighter

Fighter: 26 जनवरी के दिन हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आता है और अपने देश प्रेम के इमोशन को भुनाने की पूरी कोशिश करता है।  इस दिन अक्सर लोग देशभक्ति की पुरानी फिल्मों को देखते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस बार आपको देशभक्ति की एक नई फिल्म को देखकर अपना दिन बना सकते हैं। जिसे सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे बड़े सितारे हैं। फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) 26 जनवरी के लिए परफेक्ट वॉच है।

क्या है ‘फाइटर’ की कहानी

फिल्म की कहानी पुलवामा अटैक के बाद इंडियन एयरफोर्स के बदले की है। कैसे पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा गया लेकिन इसमें कुछ और भी ट्विस्ट एंड टर्न मिलते हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)  फाइटर (Fighter) पायलट हैं लेकिन उनके सीनियर अनिल कपूर उनसे नाराज रहते हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी पायलट हैं लेकिन उनके परिवार ने उन्हें शहीद मान लिया है। ये कहानियां देश भक्ति के रंग में कैसी डूबी और जुड़ी इसे देखने के लिए आप थिएटर जा सकते हैं।

कैसी है फिल्म Fighter

फाइटर (Fighter) के फर्स्ट हाफ में स्टाइल ज्यादा और इमोशन कम है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की केमिस्ट्री कमाल की है। फाइट सीन ठीक हैं लेकिन पहला मिशन जल्दी में करवा दिया जाता है। लेकिन, फिल्म के सेकेंड हाफ में मजा आता है। फिल्म इमोशनल करती है। पाकिस्तान में जब आतंकी को ऋतिक जय हिंद कहते हुए मारते हैं तो तालियां बजती हैं। दीपिका के पायलट बनने से नाराज उनके पापा को जब ऋतिक उनकी बेटी के बारे में बताते हैं तो आपको देश की कामयाब बेटियों पर नाज होगा। सेकेंड हॉफ में फिल्म ज्यादा दमदार नजर आती है। तकनीकी रूप से फिल्म एवरेज लगती है लेकिन इमोशन और देशभक्ति डालकर उसे बैलेंस कर दिया गया है।

‘फाइटर’ में एक्टिंग

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कमाल के लगे हैं और उनकी एक्टिंग भी अच्छी है। ऋतिक की स्क्रीन प्रेजेंस गजब है। उन्हें स्क्रीन पर देखकर ही मजा आ जाता है। दीपिका को यूनिफॉर्म में देखकर काफी अच्छा लगता है। उनकी एक्टिंग भी अच्छी है। अनिल कपूर भी शानदार हैं। करण सिंह ग्रोवर भी इंप्रेस करते हैं। अक्षय ओबेरॉय अपनी छाप छोड़ जाते हैं। फिल्म की कास्टिंग अच्छी है और इसका क्रेडिट मुकेश छाबड़ा को दिया जाना चाहिए। फाइटर की कहानी एवरेज है। संगीत मजा नहीं देता है। बैकग्राउंड स्कोर भी बहुत ही औसत है। लेकिन फिल्म में देशभक्ति का जज्बा है। देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के शौकीनों के लिए फाइटर (Fighter) परफेक्ट वॉच है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: शादी की सालगिरह पर भावुक हुए केएल राहुल, पत्नी अथिया शेट्टी पर लुटाया प्यार, लिखा ये खास नोट 

जिसे दुश्मनी के मारे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अजीत अगरकर ने कर दिया इग्नोर, उसने 143 रन की तूफानी पारी खेल दिया करारा जवाब

"