Deepika-Padukone-And-Ranveer-Singh-Are-Going-To-Become-Parents

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बी-टाउन के पावर कपल माने जाते हैं। इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों अक्सर कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं। कपल ने नवंबर 2018 में शादी की थी। इनकी शादी को पांच साल से ज्यादा का समय हो चुका है और ऐसे में फैंस दीपिका और रणबीर के घर किलकारी गूंजने का भी इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू के दौरान बच्चों की प्लानिंग के बारे में बात की है।

Deepika Padukone बनने वाली हैं मां?

वोग सिंगापुर को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से पूछा गया कि क्या वह मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं। इस सवाल के जवाब में सबसे पहले तो एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दीपिका पादुकोण ने कहा, “जब मैं उन लोगों से मिलती हूं जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं मेरे आंटी-अंकल, फैमिली फ्रेंड्स तो वे हमेशा मेंशन करते हैं कि कैसे मैं थोड़ा भी नहीं बदली हूं। ये मेरी परवरिश के बारे में बहुत कुछ कहता है।”इसके बाद उन्होंने कहा कि बिल्कुल, रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब हम अपना परिवार शुरु करेंगे।

अपने बच्चों में ये वेल्यू चाहती हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने आगे कहा,”इस इंडस्ट्री में फेम और पैसे से इंफ्लूएंस होना आसान है। लेकिन घर पर कोई भी मेरे साथ सेलिब्रिटी जैसा व्यवहार नहीं करता। मैं सबसे पहले एक बेटी और बहन हूं। मैं नहीं चाहती कि इसमें बदलाव हो। मेरा परिवार मुझे जमीन से जोड़े रखता है और रणवीर और मुझे उम्मीद है कि हम अपने बच्चों में भी वहीं वैल्यू देंगे।”

दीपिका पादुकोण वर्कफ्रंट

बात करें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के वर्क फ्रंट की तो साल 2023 में वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ का हिस्सा रहीं। वहीं इन दिनों दीपिका अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ इंटीमेट सीन देती और बोल्ड होती नजर आने वाली हैं। बता देंसिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं ‘फाइटर’ दुनियाभर में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि फिल्म में पहली बार हिंदी सिनेमा के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक और दीपिका की जोड़ी बनने वाली है।

ये भी पढ़ें: केशव महाराज की पत्नी लेरिशा हैं बेहद ग्लैमरस, खूबसूरती में बॉलीवुड की हसीनाओं को छोड़ती हैं पीछे, तस्वीरें देख मचल जाएगा मन

ऋषभ पंत ने बल्ले से दिखाई दबंगई, सिर्फ 19 गेंदों में ठोक दिया शतक, बल्लेबाजी देख अगरकर के भी छूटे पसीने