मुंबई: जब हम यंग ऐज में होते हैं तब हम सभी किसी न किसी को खूब पसंद करते हैं. ऐसे लड़के हो या लड़कियां सभी का कोई न कोई क्रश होता है. कोई किसी सुपरस्टार को पसंद करता हैं यह फिर क्रिकेट प्लेयर को लेकिन पसंद जरुर करता है. ऐसे में आज हम आपको अपनी खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के क्रश के बारे में बताएंगे. जिन्हें वह बच्चपन में बिना किस किये नहीं सोती थीं.

जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने लॉकडाउन के दिनों में खूब अपनी पुरानी यादों को ताजा किया था. दीपिका हर रोज अपनी थ्रोबैक फोटोज अपने फैंस के लिए अपने इन्स्टा अकाउंट से शेयर करती रहती थीं. इतना ही नहीं फोटो शेयर करने के बाद किस्से भी बताती थीं. फैंस भी दीपिका के लेटेस्ट अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार करते थे. इसी बीच दीपिका पादुकोण ने खुद को लेकर एक बात का खुलासा किया था. दीपिका ने बताया कि वह बचपन से किस एक्टर को पसंद करती हैं और रोज रात उसकी फोटो को किस करके सोती थीं.

दीपिका पादुकोण रोज रात में रणवीर सिंह को नहीं इन्हें किस करना करती हैं पसंद
जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने पहले ये बात वोग मैग्जीन से बातचीत के दौरान बताई थी. दीपिका ने बताया था कि बचपन में वह और उनकी बहन अनीशा पादुकोण एक ही कमरा शेयर करते थे.

दीपिका के कमरे में टाइटैनिक स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो की बहुत सारी फोटोज लगी रहती थीं. उन्होंने कहा वह इस एक्टर को इतना पसंद करती थीं कि वह सोने से पहले रोज लियोनार्डो डिकैप्रियो की फोटो को किस किया करती थीं. जब तक लियोनार्डो की फोटो को किस नहीं अक्रती थीं तब तक वह सोती नहीं थीं.

ऐसे में आप समझ गये होंगे दीपिका किस हद तक हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को पसंद करती हैं और बचपन में तो रोजाना रात में बिना उन्हें किस किये सोती ही नहीं थीं.

दीपिका ने कहा बचपन में बिना लियोनार्डो को किस किए बिना नहीं आती थी नींद
वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 83 में लीड रोल में दिखाई देंगी.फिल्म में वह कपिल देव की वाइफ का रोल प्ले करेंगी. वहीं रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव का रोल प्ले करेंगे.

