Despite Being A Millionaire, This Star Lives In A 1Bhk Flat
Despite being a millionaire, this star lives in a 1BHK flat

Star: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को उनकी फिल्मों, एक्शन और चैरिटी के लिए हर कोई जानता है. भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है. फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई से अभिनेता अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद ये स्टार (Star) बेहद साधारण और सादगी भरा जीवन जीते हैं.

मुंबई का गैलेक्सी अपार्टमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

बॉलीवुड के स्टार (Star) सलमान खान आज हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. अभिनेता की न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. सलमान खान की फिल्में देखकर लोग सोचते हैं कि वह बहुत ही शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं, लेकिन अभिनेता लग्जरी लाइफ से कोसों दूर रहते हैं. असल ज़िंदगी में सलमान खान सादा जीवन जीना पसंद करते हैं. यही वजह है कि वो सालों से किसी आलीशान घर में नहीं, बल्कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक छोटे से फ्लैट में रह रहे हैं.

Also Read…भारत-पाकिस्तान मैच पर संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा – पूरा मैच था फिक्स…..

बचपन की यादों से जुड़ा घर

सलमान खान एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में गए थे और उन्होंने इस फ्लैट में रहने की वजह का भी खुलासा किया था. सलमान खान ने कहा था कि, मैं हमेशा से अपने परिवार के साथ रहना चाहता था और उस घर में रहकर मैं अपने परिवार के साथ हूं. इसीलिए मैं कभी भी बड़े घर पर खर्च करना पसंद नहीं करूंगा. स्टार (Star) सलमान खान हमेशा से एक पारिवारिक व्यक्ति रहे हैं और अपने माता-पिता, भाई-बहनों और परिवार के सदस्यों के साथ रहना पसंद करते हैं.

बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट वह जगह है जहां वह बड़े हुए और इस जगह से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. उनके माता-पिता अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं जबकि सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, जो एक साधारण एक बेडरूम वाला घर है.

जीवनशैली में सादगी

Salman Khan
Salman Khan

स्टार (Star) सलमान खान अक्सर अपने परिवार के साथ अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में समारोह आयोजित करते हैं. वहीं सलमान खान के दोस्त और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, “मैं सलमान के साथ करीब 15 सालों से काम कर रहा हूं और इन सालों में मैंने उन्हें कभी भी लग्जरी चीजें पसंद करते नहीं देखा. स्टार (Star) सलमान हमेशा से ही सादा जीवन जीते आए हैं. इसके अलावा, वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.”

जानें कितनी है संपत्ति?

सलमान के घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “उनके घर के लिविंग एरिया में एक सोफा और डाइनिंग टेबल है। इसके अलावा सलमान ने इस घर में एक छोटा सा जिम भी बनवाया है जहाँ वह खूब पसीना बहाते हैं.” आपको बता दें कि सलमान खान भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपये है. ये अभिनेता प्रति ब्रांड विज्ञापन 7-8 करोड़ रुपये लेते हैं.

वे अपनी फिल्मों से होने वाले मुनाफे का अच्छा-खासा हिस्सा घर ले जाते हैं, जिनमें से ज़्यादातर फिल्में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाती हैं. सलमान छोटे पर्दे के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करते हैं और इस शो को होस्ट करने के लिए वह मोटी फीस लेते हैं।

Star से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...