Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो ‘Rise And Fall’ को अलविदा कह दिया है। उनके इस फैसले ने न केवल शो के कंटेस्टेंट्स बल्कि फैंस को भी भावुक कर दिया।
पवन की विदाई के दौरान उनके करीबी सहयोगी और कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा फूट-फूटकर रो पड़ीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
Pawan Singh ने कही ये बात

शो में पवन सिंह (Pawan Singh) की विदाई का यह पल बेहद इमोशनल था। उन्होंने नम आंखों से कहा कि वह शो को छोड़ रहे हैं, लेकिन दर्शकों और टीम के साथ उनका संबंध हमेशा रहेगा। पवन ने कहा, “मैं इस मंच से ये बोलकर जा रहा हूं कि मैं इस शो को छोड़ रहा हूं सेवा के लिए। लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा। मैं यही बोलूंगा कि ये गेम खेलिए, सच्चे मन से खेलिए। हंसकर-हंसकर खेलिए।”
यह भी पढ़ें: सिंगर जुबीन गर्ग ने इंडस्ट्री को दिए कितने गाने? कितनी है कमाई और परिवार में कौन-कौन, जानें सबकुछ
फुट फुट कर रोई धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा, जो शो में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ अच्छे दोस्त और सहयोगी रही हैं, उनकी विदाई पर बेहद भावुक हो गईं। उनकी आंखों में आंसू थे और उनके चेहरे से साफ झलक रहा था कि पवन सिंह के जाने का दुख उन्हें गहराई से प्रभावित कर रहा है। पवन ने भी इस इमोशनल माहौल को संभालते हुए कहा, “मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं। जब भी मुझे याद किया जाएगा, मैं कोशिश करूंगा कि आपसे मिलने आऊं।”
View this post on Instagram
फैंस कर रहे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे है। कई लोगों ने लिखा कि पवन सिंह (Pawan Singh) की उपस्थिति शो में चार चाँद लगाने वाली थी और उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। वहीं कुछ फैंस ने शो के प्रति उत्सुकता जताई कि पवन के जाने के बाद शो का माहौल कैसे बदलेगा।
पवन सिंह और धनश्री वर्मा की जोड़ी शो में हमेशा से चर्चा का विषय रही है। उनकी दोस्ती, हंसी-मजाक और भावनात्मक पल दर्शकों के लिए हमेशा खास रहे हैं। पवन का यह अलविदा पल यह दिखाता है कि रियलिटी शो सिर्फ प्रतियोगिता नहीं होते, बल्कि कलाकारों के व्यक्तिगत रिश्तों और भावनाओं का भी आईना होते हैं।
यह भी पढ़ें: कुर्सी से गिरे और नहीं उठ पाए……स्कूल में बेटे के सामने पिता की हुई दर्दनाक मौत