Double Dhamaka In Bigg Boss 19! These Two Contestants Will Fly Away From The House
Double Dhamaka in Bigg Boss 19! These two contestants will fly away from the house

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg boss 19) का सफर अब धीरे-धीरे अपने असली रंग दिखा रहा है. तीन हफ्ते बाद आखिरकार घर से पहला एविक्शन हो गया है. पहले दो हफ़्तों तक किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया गया था.तीसरे हफ्ते के अंत तक घरवालों के बीच तनाव बढ़ गया क्योंकि नॉमिनेशन लिस्ट में इन कंटेस्टेंट्स के नाम सुनकर लोग हैरान रह गए.

इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

‘बिग बॉस 19’ (Bigg boss 19) के घर में नतालिया की एंट्री ग्लैमरस रही. अपनी विदेशी पृष्ठभूमि के चलते उन्हें दर्शकों का खूब ध्यान मिला. हालाँकि, वह खेल में अपनी पकड़ मज़बूत बनाने में नाकाम रहीं. टास्क में उनकी मेहनत तो साफ़ दिखी, लेकिन रणनीति और स्टैंड लेने के मामले में वह पीछे रह गईं. यही वजह रही कि उन्हें दर्शकों का कम समर्थन मिला और उन्हें तीसरे हफ्ते में ही घर से बाहर होना पड़ा. नतालिया का जाना इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि मृदुल तिवारी के साथ उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद किया जा रहा था. सलमान ने भी दोनों की तारीफ की थी.

Also Read…इंग्लैंड का तूफ़ानी कारनामा: सॉल्ट की 141* और बटलर की धमाकेदार पारी से टी20 में रचा इतिहास, 20 ओवर में 304 रन ठोककर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Bigg boss 19 के घर से हुई आउट

 Nagma Mirajkar
Nagma Mirajkar

नतालिया ही नहीं, इस बार आवेज दरबार की गर्लफ्रेंड नगमा नीरजकर भी घर से बाहर हो गईं. डबल एविक्शन को लेकर पहले से ही चर्चाएं थीं कि इस बार एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट घर से बाहर होंगे. अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. नगमा मिराजकर का बाहर होना आवाज़ के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं और दोनों शो में साथ थे. हालाँकि, उनका अपना खेल साफ़ नहीं था. ऐसे में मुमकिन है कि नगमा के जाने के बाद आवाज़ खेल में बेहतर प्रदर्शन करें. कम वोटों के कारण बाहर कर दिया गया.

वीकेंड का वार कौन करेगी होस्ट?

‘बिग बॉस 19’ (Bigg boss 19) में इस वीकेंड का वार में नतालिया और नगमा का एलिमिनेशन दिखाया जाएगा, जिसे फराह खान होस्ट करेंगी. एक सेगमेंट को अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी होस्ट करेंगे.। फराह ने हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ शूट किया और उन्होंने नेहल से लेकर कुनिका सदानंद और बसीर अली तक, सभी को डांटा. फराह ने अमल मलिक को भी डांटा और कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी, फिर भी वह नेहल से बार-बार सॉरी क्यों बोल रहे थे।

Bigg boss 19 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...