Elvish-Yadav-Earns-Up-To-6-Lakhs-From-Just-One-Video-See-His-Collection-Of-Luxurious-Houses-And-Expensive-Cars

Elvish Yadav: यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया में एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी कॉमेडी, ब्लॉगिंग, और शॉर्ट विडियो के जरिए लाखों युवाओं का दिल जीता है। हरियाणा के गुरुग्राम से आने वाले एल्विश ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर करोड़ों युवाओं के बीच पहचान बनाई है।

वह शुरुआत में कॉमेडी और रोस्ट वीडियो के जरिए चर्चा में आए और देखते ही देखते यूट्यूब की दुनिया के टॉप क्रिएटर्स में शुमार हो गए। एल्विश की पॉपुलैरिटी इतनी है कि वह सिर्फ एक वीडियो से ही 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं।

करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक है Elvish Yadav

Elvish Yadav
Elvish Yadav

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की कमाई का बड़ा हिस्सा यूट्यूब एड्स, ब्रांड प्रमोशन, लाइव शो और स्पॉन्सर्ड कंटेंट से आता है। उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के कारण कई नामी ब्रांड्स उन्हें प्रमोशन के लिए अप्रोच करते हैं। और यही वजह है कि आज वह करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… पाकिस्तानी बल्लेबाजों का तूफान! टेस्ट में बना डाला 910 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

आलीशान घर की झलक

Elvish Yadav
Elvish Yadav

सिर्फ कमाई में ही नहीं, एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से भी अक्सर चर्चाओं में रहते है। गुरुग्राम में उनका आलीशान घर है, जिसका इंटीरियर किसी फिल्म स्टार के घर के डिजाइन से कम नहीं है। बड़े-बड़े हॉल, मॉडर्न फर्नीचर और स्टाइलिश डेकोरेशन उनके घर को बेहद खास बनाते हैं। अक्सर वह अपने व्लॉग्स और वीडियो में अपने इस खूबसूरत घर की झलक भी दिखाते रहते हैं।

महंगी गाड़ियों के है शौकीन

Elvish Yadav
Elvish Yadav

आपको बता दें, एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गाड़ियों का भी खासा शौक है। उनकी कार कलेक्शन में कई लग्ज़री और महंगी गाड़ियां शामिल हैं। इनमें Porsche 718 Boxster जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है, Mercedes-Benz E-Class, Toyota Fortuner Legender, Hyundai Verna और कुछ अन्य स्पोर्ट्स मॉडल शामिल हैं। इन गाड़ियों को वह अपने व्लॉग्स में दिखाते रहते हैं और फैन्स भी उनकी लाइफस्टाइल को देखकर हैरान रह जाते हैं।

सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है, यूट्यूब पर उनके करोड़ों सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उनकी शानदार फैन फॉलोइंग है। उन्होंने रियलिटी शो ‘Bigg Boss OTT 2’ जीतकर अपनी लोकप्रियता को और बढ़ा लिया था।

इस शो ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई और वह देशभर के युवाओं के रोल मॉडल बन गए। इसके बाद एल्विस MTV के फेमस शो roadies में बतौर गैंग लीडर नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया तय, MI-GT के 6 स्टार्स छाए, बाकी टीमों के सपने टूटे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...