Sunny Deol is in debt worth crores: बॉलीवुड के दमदार एक्शन सनी देओल (Sunny Deol) कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लोग उनकी एक्शन फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं। सनी देओल ने गदर 2 एक बार फिर से तारा सिंह बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
सनी देओल फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमा रहे हैं। सनी देओल पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं। सनी देओल सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबे हुए हैं। आइये आपको बताते हैं कि सनी देओल के पास कितनी संपत्ति है।
सनी देओल पर हैं 53 करोड़ का कर्ज

बता दें कि जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे तो सनी देओल (Sunny Deol) ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। जिसके मुताबिक सनी देओल और उनकी पत्नी पर करीबन 53 करोड़ का कर्ज है। और तो और सनी देओल पर 1 करोड़ रुपये का GST भी बकाया है। उस वक्त सनी ने अपने हलफनामें में लिखा था कि उनके पास 19 लाख रुपए बैंक अकाउंट में है और 26 लाख का कैश है और उनकी पत्नी पूजा के पास 6 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास 60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। इसके अलावा सनी के पास 21 करोड़ की जमीन हैं, जिसमें एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर और मुंबई का एक फ्लैट भी शामिल है।
सनी देओल के बंगले की नीलामी पर लगी रोक

वहीं हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) के बंगले के नीलाम होने की खबर भी सामने आई थी। क्योंकि सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 56 करोड़ का कर्ज लिया था। बैंक ने सनी देओल को 56 करोड़ रुपये और ब्याज का बकाया चुकाने के लिए बैंक की तरफ से नोटिस भेजा था। फिर रकम नहीं चुकाने पर बैंक ने उनके बंगले पर नीलामी का नोटिस चस्पा कर दिया था। लेकिन फिलहाल बैंक ने टेक्निकल कारण बताते हुए बंगले की नीलामी पर रोक लगा दी है।
दौलत में धर्मेंद्र और हेमा से काफी पीछे हैं सनी देओल

बॉलीवुड में सनी देओल (Sunny Deol) काफी समय से काम कर रहे हैं। सनी रोमांटिक से लेकर एक्शन और कॉमेडी मूवी में काम कर चुके हैं। लेकिन सनी देओल की सौतेली माँ हेमा मालिनी की संपत्ति सनी देओल से कई ज्यादा अधिक है। हेमा द्वारा जारी हलफनामे के अनुसार उनके पास 249 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जी हां हेमा अरबों की संपत्ति की मालकिन है। इसमें से 114 करोड़ रुपये उनकी और 135 करोड़ रुपये पति धर्मेंद्र के हैं। बीते कुछ सालों में हेमा की संंपत्ति 72 करोड़ के आस-पास बड़ी है।
ये भी पढ़ें: ‘हमारे बल्लेबाज उम्मीदों पर…’ टीम इंडिया से मैच हारने के बाद बाबर आजम का फूटा गुस्सा, इन खिलाडियों की जमकर लगाई क्लास