Even-Ranbir-Did-Not-Charge-This-Much-Fees-You-Will-Be-Shocked-To-Know-The-Earnings-Of-Saiyaara-Stars-Ahaan-Panday-And-Aneet-Padda
You will be shocked to know the earnings of 'Saiyaara' stars Ahaan Panday and Aneet Padda

Saiyaara: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैय्यारा’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इसके साथ ही, नवोदित अभिनेता अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार भी बन गए हैं.18 जुलाई को रिलीज़ हुई ‘सैय्यारा’ (Saiyaara) ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और अहान की ज़बरदस्त एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस नए स्टार ने ‘सैय्यारा’ के लिए कितनी फीस ली है?

दोनों एक्टर ने कितनी वसूली फीस?

‘सैय्यारा’ (Saiyaara) से अहान पांडे की फीस का खुलासा हो गया है. इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है. सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाईआरएफ द्वारा निर्मित फिल्मों में नए सितारों की मानक फीस आमतौर पर 3 से 5 करोड़ रुपये के आसपास होती है. हालांकि, अहान एक बहुत ही प्रसिद्ध परिवार से आते हैं, इसलिए ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अनित से थोड़ा अधिक कमाया है. अहान को शायद अनित से ज्यादा फीस मिली होगी।

Also Read…भाई-भाई ने रचाई एक ही लड़की से शादी, इस गांव में निभाई जाती है अनोखी परंपरा

Saiyaara बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

बता दें ‘सैय्यारा’ (Saiyaara) ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस नई स्टारकास्ट वाली फिल्म के सामने बड़े-बड़े सितारों की फिल्में बौनी साबित हुई हैं. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकानिल्क के शुरुआती ट्रेंड डेटा के मुताबिक, ‘सैय्यारा’ ने रिलीज़ के पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ओपनिंग डे पर मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

क्या है इस फिल्म की कहानी?

सैय्यारा (Saiyaara) की कहानी कृष कपूर और महत्वाकांक्षी गायिका वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। वे काम के सिलसिले में एक-दूसरे से मिलते हैं और फिर प्यार में पड़ जाते हैं. जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ता है, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म का साउंडट्रैक भी लोगों का दिल जीत रहा है.

Also Read…रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच, एशिया कप 2025 से पहले 4 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया नाम वापिस

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...