Famous Actress Married Her Own Brother
Famous actress married her own brother

Actress: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री (Actress) श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। श्वेता ने अपने जीवन में दो बार शादी की लेकिन घरेलू हिंसा या आपसी मतभेद के कारण शादी टूट गई. इस बीच श्वेता के पहले पूर्व पति ने उनके और उनके दूसरे पति अनुभव कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस बीच आइए जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई?

EX हस्बैंड ने किया शॉकिंग खुलासा

अभिनेत्री (Actress) श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। राजा ने बताया कि जब श्वेता और उनके दूसरे पति अभिनव के बीच रिश्ते खराब हुए तो अभिनव खुद रोते हुए उनके पास आए थे.

राजा ने कहा, ‘जब श्वेता ने अभिनव से शादी की तो वो लड़का (अभिनव) रोते हुए मेरे पास आया. उसने कहा कि बताओ अब मैं क्या करूं. जब तुम्हारा तलाक का केस चल रहा था तब मैं उसके साथ था. अब मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है।’ राजा ने यह भी बताया कि शुरुआत में श्वेता अभिनव को अपना भाई कहती थी, लेकिन वही भाई दोस्त, फिर प्रेमी और फिर पति बन गया।

Also Read..विनोद कांबली से भी बड़ा दारूबाज़ था ये भारतीय क्रिकेटर, शाही खानदान से होने के बावजूद लीवर फेल होने से हुई मौत

श्वेता की पहली शादी

Raja Chaudhary And Shweta Tiwari
Raja Chaudhary And Shweta Tiwari

बता दें की अभिनेत्री (Actress) श्वेता ने पहली शादी 1998 में अभिनेता राजा चौधरी से की थी। इस जोड़े की एक बेटी पलक तिवारी है। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा और नशे की लत का आरोप लगाया। जिसके बाद उन्होंने 2012 में तलाक की अर्जी दाखिल की।

अभिनव से की दूसरी मैरैज

राजा के बाद अभिनेत्री (Actress) श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली को डेट किया। दोनों ने 2013 में शादी कर ली। इस रिश्ते से उनका एक बेटा रेयांश भी है। यह रिश्ता कुछ सालों तक चला लेकिन फिर दोनों के बीच खटास आने लगी। साल 2019 में श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था।

Also Read…पुरी रथ यात्रा में मची अफरा-तफरी, भीड़ में दबकर गई 3 ज़िंदगियाँ और कई घायल, कैसे हुआ हादसा?

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...