Famous-Cricketers-Son-Becomes-National-Crush-Signs-40-Films-Even-Before-Debut
Son of famous cricketer became national crush

Famous: आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताएंगे जो अपनी पहली ही फिल्म में लीड हीरो बनकर रातोंरात नेशनल क्रश बन गया. उसके चॉकलेटी लुक और मासूमियत ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. इसके बाद उसने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन, बॉलीवुड में इस उभरते सितारे का सफ़र ज़्यादा लंबा नहीं चला।

हालाँकि, आज भी दर्शक उन्हें हिंदी फ़िल्मों में निभाए गए उनके किरदारों के लिए याद करते हैं. तो इसी बीच, आइए जानते हैं कि कौन है वो फेमस (Famous) क्रिकेटर का बेटा जो नेशनल क्रश बन गया और डेब्यू से पहले ही 40 फ़िल्में कर लीं।

ये स्टार बना नेशनल क्रश?

ये फेमस (Famous) अभिनेता हैं जुगल हंसराज. जुगल हंसराज बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक थे जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम हासिल करने की पूरी कोशिश की. लेकिन कई बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अभिनय, निर्देशन और लेखन जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी छाप छोड़ी. उनकी नीली आँखों और मासूमियत का जादू आज भी प्रशंसकों के दिलों में बसा है.

Also read…टीम इंडिया को छोड़ नेपाल क्रिकेट टीम में खेल रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, मां-बाप का नाम किया रोशन

कौन है वो क्रिकेटर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jugal Hansraj (@thejugalhansraj)

फेमस (Famous) जुगल हंसराज का जन्म 26 जुलाई 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के घर हुआ था. जुगल ने अपने पिता की विरासत छोड़ दी और अभिनय में करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने 10 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी.

1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘मासूम’ में उन्होंने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था. नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के बावजूद जुगल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

मासूमियत की वजह से हुए मशहूर

जुगल ने बतौर मुख्य अभिनेता फ़िल्म ‘आ गले लग जा’ से शुरुआत की. उर्मिला मातोंडकर के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया. इसके बाद 1997 में मयूरी कांगो के साथ उनकी फ़िल्म ‘पापा कहते हैं’ काफ़ी चर्चा में रही. यहां तक कि इसका गाना ‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था. जुगल को हिंदी फिल्मों में फेमस (Famous) अभिनेता के तौर पर पहचान साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से मिली।

जिसमें उन्होंने समीर शर्मा का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद जुगल को अपने किरदार की वजह से दर्शकों का प्यार मिला।

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों आई पसंद

दर्शक आज भी समीर के किरदार को नहीं भूले हैं. फिल्म में उनके अपोजिट किम शर्मा थीं. फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. असल ज़िंदगी में भी उनके डेटिंग की खबरें थीं. लेकिन, दोनों में से किसी ने भी इसे कभी स्वीकार नहीं किया. फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार, जब फेमस (Famous) जुगल अपने करियर के चरम पर थे, तब उन्होंने 40 फिल्में साइन की थीं.

लेकिन, इनमें से ज़्यादातर फ़िल्में न तो पूरी हुईं और न ही रिलीज़ हुईं. इस वजह से उन्हें बॉलीवुड में ‘जिन्हू’ भी कहा जाने लगा। हालाँकि, अभिनेता पर इन तानों का कभी असर नहीं पड़ा।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना

एक्टर का मानना है कि जो आपकी किस्मत में होता है, वो होता है.साल 2025 में फेमस (Famous) एक्टर जुगल ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ से वापसी की. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली.

जुगल और उनके सह-कलाकारों को फिल्म की कहानी और अभिनय के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जुगल अपनी पत्नी जैस्मीन और पूरे परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. हालाँकि, वह अक्सर काम के सिलसिले में भारत आते रहते हैं।

Also Read…टीम इंडिया को छोड़ नेपाल क्रिकेट टीम में खेल रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, मां-बाप का नाम किया रोशन

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...