Punjabi Singer: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मशहूर पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) का 37 साल की उम्र में सड़क हादसे में निधन हो गया। इस हादसे ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
फेमस Punjabi Singer की सड़क हादसे में हुई मौत

पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां मशहूर सिंगर (Punjabi Singer) हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मात्र 37 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हरमन सिद्धू अपने करियर में कई लोकप्रिय गीतों के लिए जाने जाते थे और उन्होंने कई हिट गाने दिए थे। कम उम्र में उनके यूं अचानक चले जाने से सेलेब्स और साथी कलाकार भी हैरान हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बड़ा झटका! फिनाले से पहले इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का हुआ शॉकिंग एविक्शन
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमन सिद्धू (Punjabi Singer) का शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, जिससे मौके पर ही उनकी अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरमन सिद्धू रात करीब 12 बजे शूटिंग खत्म कर अपने गांव ख्याला कलीं लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सिंगर के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
दो गाने होने वाले थे रिलीज
आपको बता दें, पंजाबी फेमस सिंगर (Punjabi Singer) हरमन सिद्धू जल्द ही पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने वाले थे। उनके दो नए गाने रिलीज़ होने की तैयारी में थे, जिनकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि इन्हीं प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में वह मानसा गए थे। वापसी के दौरान ही यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई। उनके निधन ने फैंस और इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: कौन थे नामांश स्याल? जो दुबई एयर शो मे तेजस क्रैश में हुए शहीद
