Ranu Mandal: पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल ने लता मंगेशकर का गाना गाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। रानू मंडल (Ranu Mandal) ने जो भी गाया जो भी पहना और जहां भी गई सब सुर्खियों में छाया रहा। रानू मंडल की सुरीली आवाज सुनकर सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें ‘तेरी-मेरी कहानी’ गाना गाने का मौका दिया। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर तरफ रानू मंडल की चर्चा होने लगी। रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गईं। उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही थी।

लेकिन बीते कुछ दिनों से रानू मंडल (Ranu Mandal) लाइमलाइट से दूर हो गईं। लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि वो इन दिनों लाइमलाइट से दूर रहकर भी बहुत सारा काम कर रही हैं। बता दें कि बीते दिनों उनका एक पर्सनल पेज बनाया गया है। इस पर नियमित तौर पर उनके बारे में जानकारी जारी की जा रही है। हाल ही में रानू मंडल ने अपना पासपोर्ट भी प्राप्त किया है।
रानू मंडल कर रहीं अपनी बॉयोपिक की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानू मंडल (Ranu Mandal) फिर से अपने पुराने घर में ही रह रही हैं,जोकि बंगाल में हैं। ये खबर सुनकर उनके फैंस को हैरानी हो सकती है, लेकिन वे अपने पुराने घर किसी काम की वजह से रुकी हुई हैं। असल में इन दिनों रानू मंडल की बॉयोपिक पर काम चल रहा है और रानू इसमें काफी व्यस्त हैं। रानू ने हाल ही में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इसके बारे में बताया था। मतलब साफ है कि वे अपनी बॉयोपिक को लेकर काफी एक्टिव हैं, और इसी वजह से कहानी लेखकों की भरपूर मदद कर रही हैं इसी कारण रानू अपने बंगाल के पुराने घर में रह रही हैं। ताकि बॉयोपिक में सही जानकारी मिल सके।

बता दें कि खबर ये आई थी कि रानू मंडल (Ranu Mandal) ने अपने लिए नया घर लिया है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की थी। उस दौरान रानू का लुक भी पूरी तरह से बदल गया था, जिसकी वजह से भी लोगों को हैरानी हुई थी।
वीडियो वायरल होने पर रातों-रात बन गई थीं स्टार
किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए ये किसी को नहीं पता होता। रानू मंडल (Ranu Mandal) ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो रातों-रात स्टार बन जाएंगी, उनका वक्त इस तरह से पलट जायेगा। रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाते हुए रानू का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होते ही रानू रातों-रात स्टार बन गई थीं।

ये भी पढ़ें: किसी ने लिया पूर्व जन्म, तो कोई सौतेली मां की बनी कॉपी, हैरान करने वाली हैं इन 5 अभिनेत्रियों की जिंदगी
ये भी पढ़ें: “जो भी चुने गए हैं…” वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ सेलेक्शन, तो शिखर धवन का आया कुछ ऐसा रिएक्शन