Farhan Akhtar: सपनों की नगरी मुंबई में हर कोई अपनी किस्मत आजमाने आता है। बीटाउन में किस्मत का सिक्का चलना बहुत मुश्किल होता है। किसी की किस्मत रातों-रात चमक जाती है तो किसी को सालों संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन जो हार ना माने उसे ही खिलाड़ी कहा जाता है। इंडस्ट्री में एक ऐसा ही शख्स है जो फिल्म से जुड़ी हर विधा में माहिर है और इसी वजह से वो बॉलीवुड में ऑलराउंडर के नाम से जाना जाता है। ये स्टार सिंगिग, एक्टिंग,डायरेक्टर हर चीज में अपना लोहा मनवा चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये स्टार।
कभी हीरो, कभी डायरेक्ट तो कभी बना सिंगर
![2 बेटियों को छोड़ 48 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, अब इंडस्ट्री का ऑलराउंडर कहलाता है ये स्टार, बेस्ट फिल्मों की लगा चुका है झड़ी 2 Farhan Akhtar](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-design-55.png)
इंडस्ट्री में जिसे ऑलराउंडर के नाम से जाना जाता है, उस स्टार का नाम है फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)। वे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके नाम पर ‘दिल चाहता है’ जैसी मूवी के डायरेक्शन का खिताब दर्ज है जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला तो ‘डॉन’ जैसी मूवी का रीमेक बनाकर भी उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया। वहीं साल 2008 में आई मूवी ‘रॉक ऑन’ के जरिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाया। इसके बाद वे ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल धड़कने दो’ में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर लोगों के फेवरेट बने। दिल धड़कने दो मूवी में उन्होंने गाने भी गाए। इतना ही नहीं वो टीवी शोज के जज भी बन चुके हैं। नच बलिए, जो 2005 में आया था उसमें फरहान अख्तर बतौर जज नजर आए थे।
प्यार में फ्लॉप रहा ये हरफनमौला स्टार
पर्दे पर निभाने वाले हर रोल में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हिट रहे। लेकिन असल जिंदगी में मोहब्बत के मामले में फेल साबित हुए। फरहान ने साल 2000 मेें अधुना भवानी (Adhuna Bhabani) से शादी की। अधुना जानी-मानी आंत्रेप्रेनर हैं। वह हेयरस्टाइलिंग की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। अधुना और फरहान की मुलाकात फिल्म ‘दिल चाहता है’ की मेकिंग के दौरान हुई थी।
दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन शादी के 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद दोनों बच्चों की कस्टडी भी वाइफ अधुना के हिस्से में चली गई। हालांकि फरहान से साल 2022 में शिबानी दांडेकर (Shivani Dandekar) से दूसरी शादी कर ली। शादी से पहले करीब चार साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। फिलहाल मोहब्बत में मिला ये दूसरा चांस फरहान अख्तर के लिए कामयाब साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें: “हमारे देश के लोग पागल है” वसीम अकरम ने बोला पाकिस्तानी लोगों पर हल्ला, इस कारण बताया मूर्ख