Rrr

बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) अपनी आगामी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. उनकी यह मेगा स्टार फिल्म इस माह 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के कारण फिल्म ‘RRR’ की रिलीज को टाल दिया गया है. लेकिन अब यह फिल्म कानूनी विवादों में फसंती हुई नजर आ रही है.

इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप

Rrr

दरअसल, आरआआर के मेकर्स के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में एक छात्र ने याचिका दायर की गई है.याचिका में  फिल्म मेकर्स के उपर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. याचिकाकर्ता ने फिल्म ‘RRR’ में दर्शाए गए अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से जुड़े तथ्यों के साथ बदलाव और छेड़छाड़ करने की बात कर कोर्ट में PIL दायर की है.

फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग

Rrr

छात्र ने फिल्म ‘RRR’ में अल्लूरी और सीता के बीच दर्शाए गए रोमांस को गलत बताते हुए इसका विरोध किया है. वहीं, ट्रेलर के मुताबिक, अल्लूरी सीताराम राजू एक पुलिस वाले के किरदार में हैं. जो देश पर कब्जा करने से पहले अंग्रेजों के लिए काम करते हैं. लेकिन याचिकाकर्ता का कहना है कि ‘एक महान देशभक्त को कुछ पैसों के लिए देश के दुश्मनों के लिए काम करते हुए कैसे दिखाया जा सकता है?’ इन सभी बातों को रखते हुए उसने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

ये हैं मुख्य कलाकार

Rrr

वहीं, फिल्म मेकर्स या अभिनेता की ओर से इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. आपको बता दें कि फिल्म ‘RRR’ इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) , जूनियर एनटीआर (Jr NTR) , अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में है.

"