First-Review-Of-Shahid-Kapoors-Film-Teri-Baton-Mein-Aisa-Uljha-Jiya-Out

Shahid Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आज सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। गुरुवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीन होस्ट की गई थी जिसमें फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत, भाई ईशान खट्टर मां नीलिमा अजीम के साथ पहुंचे थे। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सेलेबस भी पहुंचे थे। अब शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का पहला रिव्यू शेयर किया है।

Shahid Kapoor की पत्नी ने शेयर किया फिल्म का रिव्यू

Tbmauj First Review: आ गया 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'का फर्स्ट रिव्यू, फिल्म में ओवरलोडेड है एंटरटेनमेंट

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर रोमांटिक फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज  के लिए तैयार है। यह एक इंपॉसिबल लव स्टोरी बताई जा रही है इस फिल्म में कृति एक रोबोट की भूमिका का निभा रही हैं और शाहिद कपूर ने एक साइंटिस्ट का रोल प्ले किया है। जिसे रोबोट कृति से प्यार हो जाता है। वहीं बीते दिन स्क्रीनिंग में फिल्म को देखने के बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajpoot) ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। मीरा ने शाहिद और फिल्म की टीम को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “हंसी से भरपूर! बहुत सालों बाद एंटरटेनमेंट ओवरलोडेड! एंड मैं प्यार, हंसी, मस्ती, डांस, और दिल को छू लेने वाला मैसेज मैसेज।”

मीरा ने की शाहिद और कृति की तारीफ

मीरा ने फिल्म में कृति की एक्टिंग की जमकर तारीफ की और लिखा है, “आप बिल्कुल परफेक्ट थीं।” वहीं मीरा ने ये कहकर अपने पति शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पर प्यार बरसाया,”ओजी लवर-बॉय, तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। तुमने मेरा दिल मेल्ट कर दिया।” उन्होंने अपने रिव्यू को समअप वन लाइनर में किया, जिसमें लिखा था,”दिल से हंसाया,पेट दर्द हो रहा है।”

क्या है शाहिद की फिल्म की कहानी

बता दे फिल्म मैं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक रोबोट की भूमिका निभा रहे हैं जो फिलिंग्स डेवलप करता है और  एंड में कृति के किरदार से शादी करता है जो एक बेहद इंटेलीजेंट महिला रोबोट है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आखिरकार उसे रोबोट से प्यार हो जाता है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम रोल प्ले किया है।

वही फिल्म ने पूरे भारत में पहले दिन के लिए 96571 टिकटों की प्री सेल कर ली है जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले 2.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: “जय श्री राम क्यों बोल..” मोहम्मद शमी ने राम मंदिर पर दिया ऐसा बयान, सुनकर राम भक्त हुए दंग 

क्रिकेट के मैदान पर घटी सांस रोक देने वाली घटना, लाइव मैच में लहूलुहान हुआ खिलाड़ी, VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

"