From-Diljit-Dosanjh-To-Sonu-Sood-Which-Stars-Took-Responsibility-For-Punjab-Flood-Victims
Which stars took responsibility for the Punjab flood victims?

Punjab flood: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है. पंजाब में बाढ़ (Punjab flood) आई हुई है और कई जिले इससे प्रभावित हैं. निचले इलाकों के गाँव पूरी तरह पानी से भर गए हैं. इस वजह से लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है.

ऐसे में कई पंजाबी और बॉलीवुड कलाकार मदद के लिए आगे आए हैं. गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फाउंडेशन बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद कर रही है.

सिंगर बादशाह

Singer Badshah
Singer Badshah

सिंगर बादशाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पंजाब मुश्किल में है. पंजाब में बाढ़ (Punjab flood) से बहुत नुकसान हुआ है. ये सिर्फ़ अभी की बात नहीं है, भविष्य को लेकर भी चिंता है। ये गंभीर है और सिर्फ़ अस्थायी राहत से कुछ नहीं होगा. हम पंजाब का पुनर्निर्माण शुरू कर रहे हैं.” सभी की मदद और लगातार प्रयास से ही आगे बढ़ा जा सकता है. पंजाब के लिए एक साथ खड़े होते हैं.’

Also Read…टीम इंडिया के सबसे गरीब क्रिकेटर्स हैं ये 3 खिलाड़ी, एक का घर आज भी है स्लम एरिया में!

गुरु रंधावा

गायक गुरु रंधावा ने भी पोस्ट किया कि उनकी टीम सबकी मदद कर रही है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “टीम रंधावा हर दिन गाँव में मदद कर रही है. पंजाब और हर उस राज्य के लिए प्रार्थना करें जो प्रभावित हो रहा है.”

सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद भी मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं पंजाब के साथ खड़ा हूँ. जो भी पंजाब में बाढ़ (Punjab flood) से प्रभावित हुआ है, वह अकेला नहीं है. हम सब मिलकर हर उस व्यक्ति की मदद करेंगे जो इससे प्रभावित हुआ है.”अगर किसी को मदद की ज़रूरत हो, तो बेझिझक मुझे मैसेज करें.

हम आप तक पहुँचने और आपकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पंजाब मेरी आत्मा है. चाहे इसके लिए मेरा सब कुछ छीन भी लिया जाए, मैं पीछे नहीं हटूँगा. हम पंजाबी हैं और हार नहीं मानते.’

अभिनेता संजय दत्त

इस मुश्किल घड़ी में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. इस मौके पर अभिनेता संजय दत्त ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अपना बड़ा दिल दिखाया है और मदद का हाथ बढ़ाया है.

मीका सिंह और दिलजीत दोसांझ

गायक मीका सिंह भी पंजाब में बाढ़ (Punjab flood) ke इस मुश्किल घड़ी में काफी दुखी नजर आए और उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के लोगों की मदद करें और बाढ़ पीड़ितों को इस स्थिति से बाहर निकालने में मदद करें.

मीका ने यह भी कहा है कि वह खुद भी लोगों की मदद के लिए इस अभियान में शामिल होने जा रहे हैं और चाहते हैं कि और भी लोग इसमें शामिल हों और पंजाबी गायक एमी विर्क ने बाढ़ प्रभावित 200 घरों को गोद लिया. गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी सांझ फाउंडेशन के तहत अमृतसर और गुरदासपुर के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को गोद लिया है.

Punjab flood से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...