Gadar-2-To-Release-On-Ott-Platform-On-October-6

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol),अमीषा पटेल (Amisha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) साल 2023 की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज किया गया था। साल 2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की सीक्वल ‘गदर 2’ को भी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने 40 दिनों में भारत में जहां 520.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 680 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर इतिहास रच दिया। वहीं फिल्म का ओटीटी (OTT) रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि ‘Gadar 2’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। चलिए आपको बताते हैं  इस सुपरहिट फिल्म को ओटीटी (OTT) पर कब और कहां देख सकते हैं?

‘Gadar 2’ ओटीटी पर कब और कहां देखें

Gadar 2
Gadar 2

अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ‘द कथा कंटिन्यूज’ साल 2023 की तीसरी सबसे हिट फिल्म साबित हुई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता मिली। खबरों के मुताबिक सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद फिल्म को अब ओटीटी (OTT) पर रिलीज किया जाएगा। मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है साथ ही रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है। बता दें कि Zee 5 ने ‘एक्स’ (X) पर अपडेट शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, उलटी गिनती शुरू होती है! तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में जी5 पर आ रही है! गदर 2 अब जी5 पर। बता दें कि ‘Gadar 2’ 6 अक्टूबर 2023 को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

Gadar 2′ की रिलीज के लिए OTT पर हुई 50 करोड़ की डील!

Gadar 2
Gadar 2

‘Gadar 2’ फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि ओटीटी (OTT) पर रिलीज के लिए मेकर्स और Zee5 के बीच 50 करोड़ रुपये की डील हुई है। हालांकि, इसके आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। बता दें कि फिल्म का पहला भाग यानी ‘गदर’ भी पहले से ही इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलवल है। रिलीज से पहले मेकर्स ने गदर को 4K फॉर्मेट में सिनेमाघरों में रिलीज किया था। इसी तरह Zee5 पर भी गदर 4K फॉर्मेट में उपलब्ध है।

‘Gadar 2’ में तारा और सकीना की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल

Gadar 2
Gadar 2

‘Gadar 2’ में तारा सिंह (सनी देओल Sunny Deol) और सकीना (अमीषा पटेल Amisha Patel) की आइकॉनिक जोड़ी फिर नजर आई है। फिल्म की कहानी तारा सिंह के बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा Utkarsh Sharma) को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटने के इर्द-गिर्द घूमती है। 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी टगदर एक प्रेम कथाट की नेक्स्ट सीक्वल है। ‘गदर 2’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिल पर 526 का करोड़ का शानदार कलेक्शन कर धमाल मचाया है और फिल्म अब भी कमाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बहनें नहीं हैं किसी हॉलीवुड की हीरोइन से कम, कुछ ने तो मचा रखा है इंटरनेट पर बवाल

ये भी पढ़ें: ‘उन्हें भारत में इज्जत ही नहीं..’, गौतम गंभीर के साथ हुई नाइंसाफी पर खुलकर बोले आर अश्विन, टीम में हो रही राजनीति पर किये सनसनीखेज खुलासे

"