OTT Plateforms : अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) पर फिल्में या वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। केंद्र सरकार ने अश्लील और भद्दी सामग्री परोसने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। खास बात यह है कि यह जानकारी खुद सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने दी है।
लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को बताया कि इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ 2021 के आईटी नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। अश्लील सामग्री दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
18 OTT Plateforms पर सरकार का बड़ा एक्शन
सरकार के इस कदम से एक बार फिर ओटीटी (OTT Plateforms) पर स्ट्रीम की जाने वाली सामग्री को लेकर बहस शुरू हो गई है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बुधवार को लोकसभा को बताया की सरकार ने इस साल अश्लील और भद्दी सामग्री परोसने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) को ब्लॉक किया है।
शिवसेना-यूबीटी सदस्य अनिल देसाई के एक सवाल के जवाब में मुरुगन ने इस बारे में कहा है। उन्होंने कहा कि 2021 के आईटी नियम बिचौलियों पर अश्लील सामग्री प्रदर्शित करने या फैलाने के खिलाफ खुद ही उचित परिश्रम करने के लिए विशिष्ट परिश्रम दायित्व लगाते हैं।
अश्लील कंटेंट वाले प्लेटफॉर्म्स को किया ब्लॉक
नियम डिजिटल मीडिया पर समाचार और समसामयिक मामलों के प्रकाशकों और ऑनलाइन क्यूरेटेड सामग्री (ओटीटी प्लेटफॉर्म) के प्रकाशकों के लिए विशेष प्रावधान रखते हैं। इसके तहत अश्लील, अभद्र और कुछ मामलों में अश्लील सामग्री प्रकाशित करने के लिए 14 मार्च, 2024 को 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) को ब्लॉक कर दिया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में मुरुगन ने कहा कि डिजिटल समाचार प्रकाशकों के लिए आचार संहिता के अनुसार ऐसे प्रकाशकों को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के ‘पत्रकारिता आचरण के मानदंड’ के तहत कार्रवाई कि जाएगी।
सभी को करना होगा संहिता का पालन
वहीं उन्होंने कहा कि सभी प्लेटफ़ॉर्म को केबल टेलीविजन (नेटवर्क विनियमन अधिनियम, 1995 के तहत कार्यक्रम संहिता का पालन करना आवश्यक है। अश्लील सामग्री परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं बताते चलें कि इससे पहले भी इस संबंध में मंत्रालय की एक बड़ी बैठक भी हुई थी।
खास बात यह थी कि 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) को ब्लॉक किया गया है। उनसे जुड़ी 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह कार्रवाई आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता और महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम समेत कई कानूनों के उल्लंघन के आधार पर की गई थी। इसके अलावा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट और ऐप पर लाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी किया था। इस पर भी कार्रवाई कि गई थी।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल हुआ 15 सदस्यीय स्क्वॉड, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह को मिला मौका