Grandfather-Raj-Kapoor-Started-Hating-Karisma-Kapoor-When-She-Was-Born-Didnt-Even-Want-To-See-Her-Face

Karisma Kapoor: कपूर खानदान इंडस्ट्री का जाना-माना परिवार हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। कपूर खानदान की दोनों ही बेटियों करिश्मा और करीना ने बॉलीवुड को किस तरह से अपने इशारों पर नचाया इस बात से हो हर कोई वाकिफ है। आप ये भी जानते होंगे कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर इंडस्ट्री में कदम रखा था। कपूर खानदान में महिलाएं फिल्मों में काम नहीं करती थीं। वहीं हाल ही में करिश्मा कपूर ने अपने जन्म से जुड़ा एक अनसुना किस्सा सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

Karisma Kapoor को देखना नहीं चाहते थे दादा राजकपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor) 

बता दें कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के दादा यानी राज कपूर अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। उनका मोह अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन्स में काफी ज्यादा था। कहा तो ये भी जाता है कि सभी बच्चों में करिश्मा कपूर उनकी लाडली थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब करिश्मा कपूर का जन्म हुआ था तो राज कपूर ने उन्हें हॉस्पिटल जाकर देखने से इंकार कर दिया था। एक्टर ने एक खास शर्त रखी थी और कह दिया था अगर उनके मन के मुताबिक नहीं हुआ तो वो करिश्मा को देखने नहीं जाएंगे।

करिश्मा को देखने के लिए राजकपूर ने रखी थी ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor) 

राजकपूर ने करिश्मा को देखने के लिए इतनी अजीब शर्त रखी थी कि करिश्मा की मां यानी बबीता भी घबरा गई थीं। Raj Kapoor: The One and Only Showman नाम की इस बुक में भी इस किस्से का जिक्र किया है। चलिए आपको बताते हैं क्या थी वो शर्त। कहा जाता है कि राजकपूर ने शर्त रख दी थी कि अगर बच्ची की आंखें नीली हुईं वो तभी हॉस्पिटल आएंगे और उसे देखेंगे। ऐसे में जब बबीता ने बेटी की आंखें देखी तो उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की आंखें डार्क ब्लू कलर की थीं।

ये हैं RCB के इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में भी नहीं है विराट कोहली

Karisma Kapoor की मां ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor) 

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की मां बबीता ने खुलासा करते हुए कहा, जिस दिन करिश्मा पैदा हुईं तो सभी लोग Breach Candy Hospital में उन्हें देखने आए हुए थे। बस उनके ससुर वहां मौजूद नहीं थे। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि लोलो की आंखें भी उनके दादा की तरह नीली हैं तो वो तुरंत अस्पताल पहुंच गए। बाद में करिश्मा कपूर बड़ी हुईं तो वो अक्सर कहा करते थे कि एक दिन वो सुपरस्टार बनेंगी और उनकी बात सच भी हुई। एक वक्त पर करिश्मा बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं और उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया।

ये भी पढ़ें: कभी ऐश्वर्या राय पर फिदा थे अक्षय खन्ना, बोलें – उन्हें घूरता रहता हूं, नजरें नहीं हटा पाता, लेकिन इस वजह से करने लगे नफरत