Guests-Will-Get-Luxury-Treatment-At-Anant-Radhika-Wedding-100-Private-Jets-Are-Ready-Return-Gifts-Worth-Crores-And-Nsg-Commandos-Will-Keep-An-Eye

Anant-Radhika Wedding: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और मंगेतर राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) की शादी कल यानी 12 जुलाई को होने जा रही है। जाहिर है कि अंबानी परिवार इस शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में संगीत और हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें घर-परिवार के अलावा कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी में विदेशी मेहमानों को भी बुलाया गया है। यही नहीं, अंबानी परिवार ने मेहमानों को लाने-ले-जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट विमानों को किराये पर लिया है। इसके अलावा फंक्शन्स के लिए 100 से अधिक निजी विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।

अनंत-राधिका की शादी को लेकर यातायात रहेगा प्रतिबंध

अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को मिलेगा लग्जरी ट्रीटमेंट, 100 प्राइवेट जेट हैं तैयार, होंगे इतने अरब खर्च.......

बता दें कि अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी मुंबई के केंद्रीय व्यापारिक जिले में स्थित बांद्रा कुर्ला सेंटर (बीकेसी) में जियो वर्लड सेंटर में होगी।। इस बीच आयोजन स्थल के पास की सड़कें 12-15 जुलाई को दोपहर 1 बजे से आधी रात के बीच केवल इवेंट वाहनों के लिए खुली रहेंगी। मुंबई में यातायात पुलिस ने तीन दिनों के लिए सड़क प्रतिबंधों पर विस्तृत सलाह जारी की है। अनंत-राधिका की शादी शुक्रवार 12 जुलाई को होगी जबकि अगले दो दिन आशीर्वाद (शुभ आशीर्वाद) और रिसेप्शन के लिए रखे गए हैं।

अनंत-राधिका की शादी में NSG कमांडो रहेंगे तैनात

अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को मिलेगा लग्जरी ट्रीटमेंट, 100 प्राइवेट जेट हैं तैयार, होंगे इतने अरब खर्च.......

अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी की सारी जिम्मेदारियां डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड संभालेगा। मुकेश अंबानी का पूरा परिवार Z प्लस सिक्योरिटी में रहेगा। ISOS (Integrated Security Operating System) सेटअप भी लगाया गया है। सिक्योरिटी टीम में 10 NSG कमांडो और पुलिस अफसर, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से ज्यादा ट्रैफिक और मुंबई पुलिस के जवान बीकेसी में तैनात किए जाएंगे। वहीं, VVIP मेहमानों को लाने के लिए फाल्कन-2000 समेत 100 प्राइवेट जेट मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए तैयार खड़े हैं।

गौतम गंभीर इस सीनियर खिलाड़ी के कहने पर बने हेडकोच, BCCI ने रोहित-विराट से नहीं की बात, हुआ बड़ा खुलासा

अनंत-राधिका की शादी में मिलेगा करोड़ों का रिटर्न गिफ्ट

अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को मिलेगा लग्जरी ट्रीटमेंट, 100 प्राइवेट जेट हैं तैयार, होंगे इतने अरब खर्च.......

कहा जा रहा है कि अनंत-राधिका शादी (Anant-Radhika Wedding) में फ्लैश मॉब में एंट्री करेंगे। वहीं शादी के सारे आउटफिट्स मनीष मल्होत्रा ने रिलायंस फाउंडेशन के स्वदेश के कारीगरों के साथ मिलकर डिजाइन किए हैं। शादी के मेन्यू की बात करें, तो इसमें एक हजार से ज्यादा डिशेज शामिल होंगी और 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ इन डिशेज को बनाएंगे। इसके साथ ही VVIP मेहमानों के लिए खास रिटर्न गिफ्ट के तौर पर करोड़ों की घड़ी गिफ्ट दी जाएगी। ये सिर्फ VVIP मेहमानों के लिए होंगी और बाकी मेहमानों के लिए राजकोट, कश्मीर और बनारस से रिर्टन गिफ्ट तैयार करवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: अनुष्का-विराट के वीडियोग्राफर ने रणबीर-आलिया भट्ट की शादी को कवर करने से कर दिया मना, कहा – इन जैसे लोगों….

"